सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म, ओटीटी पर टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड, IMDb रेटिंग 9.8
5 months ago | 5 Views
अगर आप ओटीटी पर कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दे तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। ये फिल्म दो दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई है और अभी से ही ट्रेंड करने लगी है। दिलचस्प बात ये है कि इसे IMDb पर 9.8 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
फिल्म का नाम
फिल्म का नाम ‘हिज स्टोरी ऑफ इतिहास’ है। इसकी कहानी असल जिंदगी के एक फिजिक्स टीचर नमित भारद्वाज पर आधारित है, जो चंडीगढ़ के एक स्कूल में पढ़ाते हैं। एक दिन उन्हें अपनी बेटी की हिस्ट्री की किताब में कुछ बातें खटक जाती हैं। इतिहास के वो ‘फैक्ट्स’ जो असल में सच नहीं, बल्कि सालों से चली आ रही गलत धारणाएं हैं। नमित ठान लेते हैं कि अब वे सिस्टम से सवाल करेंगे। RTI लगाते हैं, किताबों के सोर्स ढूंढते हैं और सिस्टम से भिड़ जाते हैं।

क्यों बन गई ये फिल्म इतनी खास?
- IMDb पर 9.8/10 की रेटिंग: 800 से ज्यादा यूजर्स ने फिल्म को लगभग परफेक्ट स्कोर दिया है, जो अपने-आप में बड़ी बात है।
-ऑडियंस का रिएक्शन: लोग कह रहे हैं—"किताब पढ़ने से पहले ये फिल्म जरूर देखो!" कई रिव्यूज में लिखा गया है कि ये फिल्म बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए आंखें खोलने वाली है।
- परफॉर्मेंस और डायरेक्शन: सुबोध भावे और योगेन्द्र टिक्कू की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। डायरेक्टर मनप्रीत सिंह धामी ने हर सीन में सच्चाई और इमोशन का तड़का लगाया है]।
- सोशल मीडिया पर ट्रेंड: फिल्म के डायलॉग्स और क्लाइमेक्स पर लोग सोशल मीडिया पर लंबी-लंबी पोस्ट्स लिख रहे हैं।
कहां देखें?
‘हिज स्टोरी ऑफ इतिहास’ 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन असली धमाल ओटीटी पर हुआ। ये फिल्म JioHotstar पर हिंदी समेत तमिल, तेलुगू और मलयालम में उपलब्ध है। 18 जून 2025 को ओटीटी पर आते ही ये भारत की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई।
क्यों देखनी चाहिए?
- अगर आपको ‘तारे जमीन पर’, ‘कपूर एंड सन्स’ या ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है।
- फिल्म आपको इतिहास के उन सवालों से रूबरू कराती है, जिन पर हम अक्सर सोचते ही नहीं।
- क्लाइमेक्स में इमोशन का ऐसा झटका है कि आंखें नम हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office : 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में निकले 'हाउसफुल 5' के पसीने, 14वें दिन की कमाई कर देगी निराश
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




