Housefull 5 Box Office Day 17 : 'हाउसफुल 5' ने रविवार को मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कर डाली शानदार कमाई

Housefull 5 Box Office Day 17 : 'हाउसफुल 5' ने रविवार को मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कर डाली शानदार कमाई

5 months ago | 5 Views

Housefull 5 Box Office Collection Day 17: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब इस फिल्म के शनिवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कमा लिया?

रविवार को उड़ाया गर्दा

'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डीनो मोरिया और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन अब 'हाउसफुल 5' के सामने अब आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' खड़ी है। आमिर की फिल्म ने 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में अब अक्षय की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन है। 'हाउसफुल 5' को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। इसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपए से खाता खोला। ऐसे में अब इसके शनिवार के कलेक्शन आ चुके है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' ने 17वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 175.95 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि अभी इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा।

Housefull 5 Box Office Collection Day 13 Akshay Kumar Abhishek Bachchan  Riteish Deshmukh Movie Wednesday Earning Housefull 5 Box Office Day 13 :  सिमटने लगी 'हाउसफुल 5' की कमाई, 13वें दिन कमाए

डे वाइज देखें 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन

डे 1- 24 करोड़

डे 2- 31 करोड़

डे 3- 32 करोड़

डे 4- 13 करोड़

डे 5- 11.25 करोड़

डे 6- 8.5 करोड़

डे 7- 7 करोड़

डे 8- 6 करोड़

डे 9- 9.5 करोड़

डे 10- 11.5 करोड़

डे 11- 3.75 करोड़

डे 12- 4.25 करोड़

डे 13- 3.00 करोड़

डे 14- 2.85 करोड़

डे 15- 2 करोड़

डे 16- 2.25 करोड़

डे 17- 3.35 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 175.95 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: संजय कपूर के प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं पत्नी प्रिया सचदेव, उदास दिखीं एक्स वाइफ करिश्मा कपूर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More