विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर युवराज सिंह खुलकर बोले, टी20 विश्व कप के बाद देखना चाहते हैं यंग टीम

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर युवराज सिंह खुलकर बोले, टी20 विश्व कप के बाद देखना चाहते हैं यंग टीम

12 days ago | 8 Views

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 क्रिकेट से जब चाहें तब संन्यास लेने के हकदार है। युवराज ने फैंस को याद दिलाया कि रोहित और विराट ने भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया है और उन्हें इस फैसले (संन्यास) को चुनने का अधिकार है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टीम में होना तय माना जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में ज्यादा नहीं खेला है। 

इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में वापसी की थी। आईसीसी से बातचीत में युवराज सिंह ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को अपना निर्णय लेने का हक है, लेकिन उन पर छोड़ दिया जाए तो वह चाहेंगे कि विराट और रोहित विश्व कप के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दें।

युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी से कहा, ''जब आपकी उम्र ढलने लगती है  तो लोग आपकी उम्र के बारे में बात करने लगते हैं वे आपके फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं। ये भारत के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें हक है कि वह जब चाहें तब जा (संन्या) सकते हैं।''

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने घर पर रखे हैं हजारों बैट, कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

उन्होंने आगे कहा, ''मैं टी20 फॉर्मेट में और युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा। क्योंकि इससे (सीनियर खिलाड़ियों) 50 ओवर और टेस्ट मैच खेलने वाले पर से बोझ कम होगा। इस विश्व कप के बाद मैं देखना चाहूंगा कि कई युवा खिलाड़ी टीम में आएं और अगले विश्व कप के लिए टी20 टीम तैयार करो।''

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाना टीम इंडिया के लिए बोझ जैसा, kkr के पूर्व टीम डायरेक्टर के बयान से मची सनसनी

trending