टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाना टीम इंडिया के लिए बोझ जैसा, KKR के पूर्व टीम डायरेक्टर के बयान से मची सनसनी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाना टीम इंडिया के लिए बोझ जैसा, KKR के पूर्व टीम डायरेक्टर के बयान से मची सनसनी

12 days ago | 8 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भले ही अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह बात तय है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सेक्रेटरी जय शाह ने यह ऐलान कर दिया था कि रोहित ही टीम इंडिया की कमान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में संभालेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व टीम डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य हालांकि इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तान बनाकर टीम इंडिया पर बोझ बढ़ा दिया गया है। 36 साल के रोहित शर्मा और 35 साल के विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से दोनों ने करीब एक साल कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था। हालांकि जय शाह ने यह ऐलान किया कि रोहित ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और इसके बाद दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली।

क्रिकबज पर जॉय भट्टाचार्य ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए रखने के फैसले से टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ सकता है। टी20 फॉर्मेट में मौजूदा समय को देखते हुए रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सही विकल्प नहीं हैं। रोहित शर्मा के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है, और मुझे लगता है कि वह शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन अभी वह अच्छी बैटिंग फॉर्म में नहीं हैं। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बेहतर फॉर्म में हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, तो पारी का आगाज वही करेंगे, ऐसे में इन-फॉर्म बैटर्स को बैटिंग ऑर्डर में नीचे आना होगा।' भट्टाचार्य का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं कप्तान के तौर पर बुमराह को रोहित शर्मा से पहले रखूंगा, एक गेंदबाज के तौर पर बुमराह की स्किल्स उन्हें टीम का बहुत अहम खिलाड़ी बनाती है।' भट्टाचार्य ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा ने क्रिकेट में काफी कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन एक चीज है, जो उन्हें करनी है, वह है वर्ल्ड कप जिताना। 2007 में वह टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे और वह अपने करियर का अंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर करना चाहेंगे, यह अच्छी सोच है।'

ये भी पढ़ें: तब नेट्स में तोड़ दिया उसका स्टंप, आज है ipl टीम का कप्तान; वसीम अकरम ने खोला संजू सैमसन का राज

trending