अनिल कपूर नहीं शाहरुख थे '1942: ए लव स्टोरी' के लिए पहली पसंद, मनीषा कोइराला से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी फिल्म

अनिल कपूर नहीं शाहरुख थे '1942: ए लव स्टोरी' के लिए पहली पसंद, मनीषा कोइराला से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी फिल्म

14 days ago | 11 Views

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा पिछले तीन दशकों से एक साथ काम करने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है। केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खास बातचीत में डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने 1994 में शाहरुख खान को एक फिल्म ऑफर की थी।

शाहरुख खान को ऑफर किया था रोल

डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने साल 1994 में आई रोमांटिक फिल्म 1942: ए लव स्टोरी में अनिल कपूर से पहले शाहरुख खान को रोल ऑफर किया था। डायरेक्टर ने कहा, "शाहरुख का मेरे साथ इतिहास है। जब मैं 1942: ए लव स्टोरी पर काम कर रहा था तब मैनें शाहरुख का काम देखा था। रेनू (उनकी एक्स वाइफ) ने शाहरुख की फिल्म माया मेमसाहब एडिट की थी। उस फिल्म में शाहरुख का छोटा सा रोल था।" शाहरुख के काम को देखने के बाद मैनें उन्हें रोल ऑफर किया था। वधु विनोद ने आगे कहा कि मैं पहला व्यक्ति था उन्हें रोल ऑफर करने वाला। तब वो (शाहरुख खान) स्टार नहीं थे। हालांकि, फिर शाहरुख ने उस फिल्म में काम नहीं किया और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अनिल कपूर को फिल्म में कास्ट किया।

मनीषा से पहले माधुरी को ऑफर हुआ था रोल

इतना ही नहीं, फिल्म 1942: ए लव स्टोरी में मनीषा कोइराला का रोल भी पहले दूसरी एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था। डायरेक्टर ने मनीषा के रोल के लिए पहले माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी काम किया है।

बता दें, विधु विनोद चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन के तहत बन रही फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी शाहरुख खान को रोल ऑफर किया था, लेकिन सर्जरी के कारण शाहरुख खान को उस फिल्म को भी छोड़ना पड़ा था। मुन्नाभाई एमबीबीएस राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी।

ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता...' के इस एक्टर के घर डेढ़ साल में हुई दो मौतें, हाल में हुआ छोटी बहन का निधन, कहा- तुम्हारे बिना घर सूना है

trending