हीरामंडी के इन 2 सीन में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से हो गई अभी तक की सबसे बड़ी गलती, अब हो रहे हैं ट्रोल

हीरामंडी के इन 2 सीन में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से हो गई अभी तक की सबसे बड़ी गलती, अब हो रहे हैं ट्रोल

13 days ago | 14 Views

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज हीरामंडी को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई सेलेब्स ने खुल कर वेब सीरीज की तारीफ की है और किरदारों को शानदार बताया। लेकिन अब इस सीरीज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। संजय लीला भंसाली अपने काम को इतने शानदार तरीके से परोसते हैं कि कोई उनके फैक्ट्स या जानकारी में कमी नहीं निकाल सकता। लेकिन इस बार वो गलती कर गए हैं। वेब सीरीज 1940 के पाकिस्तान के लाहौर पर बेस्ड है। लेकिन कुछ सीन में डायरेक्टर समय का अनुमान लगाना शायद भूल गए।

अखबार में कोरोना की खबर

संजय लीला भंसाली की पहली गलती उस सीन में नज़र आ रही है जहां सोनाक्षी सिन्हा उर्दू का अख़बार हाथ में लिए पढ़ती नज़र आ रही हैं। इस अख़बार की हैडलाइन कोरोना वायरस के बारे में है। उर्दू पढ़ने वाली ऑडियंस डायरेक्टर की इस गलती को आराम से पकड़ रही है।

दूसरी गलती

दूसरी गलती उस सीन में हो गई जब अदिति राव हैदरी किताब खाना जाती हैं। वहां किताबों के बीच एक और उर्दू किताब नज़र आती है जो 2004 में पब्लिश हुई है। हीरामंडी 1940 के लाहौर पर बेस्ड है। ऐसे में 2020 की कोरोना वाली हैडलाइन और 2004 में छपी किताब बता रही है कि बड़े मेकर्स भी ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं।

असली हीरामंडी

वहीं हीरामंडी के बारे में अधिक जानकरी रखने वाले कुछ यूट्यूबर ने सीरीज को गलत बताया है। यूट्यूबर के मुताबिक हीरामंडी कभी भी इतनी ग्रैंड और आलीशान नहीं थी जितना सीरीज में दिखाया गया है। हालांकि, ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर लगातार ट्रेंड कर रही है।

ये भी पढ़ें: हीरामंडी में सोनाक्षी के साथ इंटीमेट सीन के वक्त मौजूद थीं उनकी मम्मी, 'उस्तादजी' इंद्रेश बोले, उन्हें अपनी टांगों से…


# Heeramandi     # Bollywood    

trending