भारत में एक्टिव हुए शोएब समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल, एक ने तो आर्मी के खिलाफ उगला जहर

भारत में एक्टिव हुए शोएब समेत कई पाकिस्तानियों के यूट्यूब चैनल, एक ने तो आर्मी के खिलाफ उगला जहर

5 months ago | 5 Views

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बंद हुए पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल फिर से एक्टिव हो गए हैं। लगभग तीन महीने बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट दोबारा से भारत में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब का यूट्यूब चैन एक्टिव हो गया है। उनके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, बासित अली और राशिद लतीफ के यूट्यूब चैनल भी दिख रहे हैं। शाहिद तो भारतीय आर्मी के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए थे। वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिखर धवन से भी उलझे थे।


पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी में 26 लोगों की जान गई थी। उसके बाद सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, 28 अप्रैल को सरकार ने देश, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ प्रोपेगेंडा और गलत सूचना फैलाने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनके कुल मिलाकर लगभग 63.08 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यह निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा की गई सिफारिशों पर आधारित था। सरकार ने जिन 16 यूट्यूब चैनल पर बैन लगाया था, उनमें से अभी तक कोई एक्टिव नहीं हुआ।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और सबा कमर के इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में दिख रहे हैं। मंगलवार को कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने बताया कि वे उनकी प्रोफाइल देख पा रहे हैं। माहिरा खान, हानिया आमिर, फवाद खान और आतिफ असलम जैसे अन्य पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद का यूट्यूब अकाउंट एक्टिव नहीं हुआ है।

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल: डॉन न्यूज टीवी, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बीओएल न्यूज, राफ्टर टीवी, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराज़ी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी, रजी नामा।।

ये भी पढ़ें: बुमराह-शमी के बिना...इरफान पठान ने भारतीय टीम को आगे बढ़ने की दी सलाह

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तानी     # पहलगाम    

trending

View More