स्लिप कॉर्डन में नजर नहीं आए यशस्वी जायसवाल, क्या मिलेगी कैच छोड़ने की सजा? जानिए
5 months ago | 5 Views
यशस्वी जायसवाल को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार का सबसे बड़ा गुनहगार करार दिया गया। यशस्वी से कई कैच छूटे, जो अंततः टीम इंडिया की हार का कारण बने। हालांकि, पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उनको कैच छोड़ने की सजा बाहर करके नहीं मिल सकती, क्योंकि उन्होंने पिछली सीरीज में अच्छी फील्डिंग की थी। हालांकि, दूसरे मैच से पहले वे स्लिप कॉर्डन में नजर नहीं आए। यही कारण है कि ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि शायद उनको बाहर किया जा सकता है।
दरअसल, टीम इडिया ने एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है और इस दौरान स्लिप कॉर्डन में यशस्वी जायसवाल खड़े हुए दिखाई नहीं दिए। इससे ये संकेत मिलता है कि वे दूसरे टेस्ट मैच में शायद स्लिप में फील्डिंग करते हुए आपको नजर ना आएं, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे और किसी अन्य जगह फील्डिंग करेंगे। सोमवार को बर्मिंघम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, शुभमन गिल और केएल राहुल स्लिप में फील्डिंग की ट्रेनिंग करते नजर आए।

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने जायसवाल का समर्थन किया और उन्हें 'अच्छा कैचर' कहा। उन्होंने कहा, "देखिए, मुझे लगता है कि हम हमेशा कैचिंग विभाग में गहराई चाहते हैं। यशस्वी हमारे लिए बहुत अच्छे कैचर रहे हैं। हम उनका आत्मविश्वास बनाए रखना चाहते हैं। शॉर्ट लेग एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, खासकर अगर हम दो स्पिनरों के साथ खेलने जा रहे हैं। हम उस स्थान पर अधिक लोगों को चुनना चाहते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि एक फील्डिंग इकाई के रूप में हम जितने अधिक बहुमुखी होंगे, उतने ही अधिक लोग अधिक काम कर सकते हैं।"
पूर्व डच क्रिकेटर ने यह भी कहा कि जायसवाल को स्लिप क्षेत्र से बाहर रखने का उद्देश्य उन्हें आराम देना है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में, खेल के किसी ना किसी चरण में आपके पास हमेशा चार कैचर होते हैं और शायद यशस्वी को गली में कैचिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक दिया जाए। उसके हाथ काफी दर्द कर रहे हैं। हम उसका आत्मविश्वास वापस लाना चाहते हैं।" यशस्वी को पहले टेस्ट मैच के दौरान हाथ पर टेप बांधे देखा गया था।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG : लीड्स में जीत के बाद इंग्लैंड का जोश हाई; क्रिस वोक्स ने बताया एजबेस्टन में कैसी पिच की कर रहे उम्मीदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




