IPL 2025 की Worst Playing XI में शामिल हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, एमएस धोनी कप्तान और…
5 months ago | 5 Views
IPL 2025 को खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये सीजन शानदार गुजरा। पहली बार 18 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल 2025 की सबसे खराब प्लेइंग इलेवन की। इस टीम के सरदार यानी कप्तान कौन होना चाहिए, कौन इसमें ओपनर होगा और किन-किन को इस टीम में जगह मिलनी चाहिए? इसके बारे में विस्तार से जान लीजिए।
आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ओपनर के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क और केकेआर के क्विंटन डिकॉक होने चाहिए। मैकगर्क ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए थे, जबकि डिकॉक ने 8 मैचों में 152 रन। उसमें भी एक मैच में 97 रन उनके बल्ले से निकले थे। इसके अलावा नंबर तीन पर बिना किसी विवाद के ऋषभ पंत को रखना चाहिए, जिन्होंने सीजन में 269 रन ही बनाए, जिसमें दो बड़ी पारियों को छोड़ दें तो उनका प्रदर्शन घटिया ही रहा। उनको एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था।

नंबर चार पर इस प्लेइंग इलेवन में वेंकटेश अय्यर को होना चाहिए। केकेआर ने इस खिलाड़ी को 23.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इन्होंने 11 मैचों में 142 रन ही बनाए। नंबर पांच पर नितीश कुमार रेड्डी होने चाहिए। एसआरएच के लिए ये ऑलराउंडर 13 मैचों में 182 रन बना सका और सिर्फ दो विकेट लिए। नंबर 6 पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए सीजन से पहले बाहर होने तक 7 मैचों में 48 रन और चार विकेट लिए। सातवें नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन होंगे, जिनकी टीम जीती, लेकिन उन्होंने 10 मैचों में 112 रन बनाए और दो विकेट लिए।
इस टीम के सरदार यानी कप्तान एमएस धोनी होंगे, जिनकी टीम ने सबसे खराब प्रदर्शन किया। हालांकि, उन्होंने मजबूरी में कप्तानी की, लेकिन फिर भी कप्तान वही होने चाहिए। टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही, जो सीएसके के इतिहास में पहली बार था। 135.17 का स्ट्राइक रेट इस सीजन धोनी का था, जिसकी उम्मीद उनसे नहीं की जा सकती। गेंदबाजी विभाग में दिल्ली कैपिटल्स के मोहित शर्मा, जीटी के ईशांत शर्मा, एसआरएच के मोहम्मद शमी और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आर अश्विन होने चाहिए। मोहित ने 8 मैचों में 2 विकेट, ईशांत ने 7 मैचों में 4 विकेट, शमी ने 9 मैचों में 6 विकेट और अश्विन ने 9 मैचों में 7 विकेट निकाले।
ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा के 'कातिलाना पंजे' से ऑस्ट्रेलिया की बंधी घिग्घी, WTC फाइनल में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




