पहली ही गेंद से...शाहिद अफरीदी का फुटा गुस्सा; बल्लेबाजों-टीम मैनेजमेंट की लगाई क्लास

पहली ही गेंद से...शाहिद अफरीदी का फुटा गुस्सा; बल्लेबाजों-टीम मैनेजमेंट की लगाई क्लास

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान की टीम को रविवार को एशिया कप के छठे मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने पाकिस्तान की टीम काफी अनुभवहीन लगी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा। पाकिस्तान के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में मिली शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों को आड़े हाथ लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सईम अयूब की बल्लेबाजी को लेकर अफरीदी नाखुश दिखे। उन्होंने सईम को सलाह भी दी थी लेकिन उन्होंने उसे फॉलो नहीं किया।

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से कहा, ''इन बल्लेबाजों को मैच जीतने के लिए रन बनाने होंगे। सईम अयूब को अपना दिमाग ठंडा रखना चाहिए। उसे बताया है कि दिमाग ठंड़ा रखो। हालात देखो, पिच देखो, पहली गेंद खेलो। तुम पहली गेंद से ही शाहिद अफरीदी बनने की कोशिश कर रहे हो।"

अपनी ही टीम पर फूटा अफरीदि का गुस्सा बोले-बालों में कंडीशनर लगाने से कुछ  नहीं होगा - Shahid Afridi epic reply on pakistan player Performance said  Baalo me conditioning karke kuch nahi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टीम मैनेजमेंट के फैसले से भी नाखुश थे। हाईवोल्टेड मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्रमुख गेंदबाज को मौका नहीं दिया था। उन्होंने आगे कहा, ''बेहतर तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया। आधा-अधूरा अटैक भारत के खिलाफ काम नहीं करेगा। इस समय पाकिस्तान की टीम में कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जो मैच जीता सके।''

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 15 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए।

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की। अफरीदी ने दो ओवर में 23 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिली। अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये।

ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों नहीं मिलाया पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ? पर्दे के पीछे की कहानी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More