साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन पाएंगे सूर्यकुमार? प्रसिद्ध कृष्णा ने झटकी पर्पल कैप

साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन पाएंगे सूर्यकुमार? प्रसिद्ध कृष्णा ने झटकी पर्पल कैप

6 months ago | 5 Views

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है। मुंबई इंडियंस से गुजरात टाइटंस को हराकर दूसरे क्वॉलीफायर में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए भी जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। साई सुदर्शन ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप पर अपनी दावेदारी करीब-करीब पुख्ता कर दी है। अब उनके सबसे करीब सूर्यकुमार यादव हैं। वहीं, विराट कोहली को ऑरेंज कैप हासिल करने के कुछ बेहद आश्चर्यजनक काम करना होगा। पर्पल कैप की बात करें तो फिलहाल यह प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। लेकिन मुकाबले में जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट भी बने हुए हैं।

साई सुदर्शन का सुंदर प्रदर्शन
साई सुदर्शन ने एलिमिनटेर मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। सुदर्शन ने आज के मैच में 49 गेंद पर 80 रन बनाए। इस सीजन में सुदर्शन ने 759 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई के खिलाफ जीटी की हार के साथ आईपीएल 2025 में सुदर्शन का सफर खत्म हो चुका है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर दो पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 673 रन हैं। अगर मुंबई की टीम क्वॉलीफायर-2 में पंजाब को हराकर फाइनल तक पहुंच जाती है तो सूर्या को दो मैच खेलने को मिलेंगे। जिस तरह की फॉर्म में यह बल्लेबाज है, वह ऑरेंज कैप सुदर्शन से छीन सकते हैं। वहीं, लिस्ट में मौजूद अन्य बल्लेबाजों में विराट हैं, जिनकी टीम का एक मैच बचा है। विराट के नाम 614 रन हैं। अगर कोहली कोई विराट पारी खेल देते हैं तो वह भी ऑरेंज कैप पर हक जता सकते हैं।

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After KKR vs GT Match 39 Sai  Sudharsan Nicholas Pooran Jos Buttler Kohli सुदर्शन से एक दिन में छिन सकती  है IPL 2025

प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप पर कब्जा
अब बात करते हैं पर्पल कैप की। एलिमिनेटर मुकाबले में प्रसिद्ध ने दो विकेट हासिल करके अपने विकेटों की संख्या 25 पर पहुंचा दी है। इस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने 24 विकेट हासिल करने वाले नूर अहमद को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि गुजरात टाइटंस के बाहर होने के चलते अब प्रसिद्ध कृष्णा के पास भी कोई मैच नहीं बचा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जोश हेजलवुड प्रसिद्ध को पीछे छोड़ सकते हैं। वैसे जिस तरह की फॉर्म में बुमराह हैं, मुंबई के फाइनल तक पहुंचने पर वह भी ऐसा कर सकते हैं। कुछ इसी तरह का मौका पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह के पास भी रहेगा। बुमराह और अर्शदीप दोनों के खाते में 18-18 विकेट हैं।

गौरतलब है कि बड़े मैचों का दबाव झेलने में माहिर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में 20 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। अब मुंबई का सामना रविवार को पंजाब किंग्स से होगा जिसमे जीतने वाली टीम तीन जून को अहमदाबाद में फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेगी ।

मुंबई ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साई सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

ये भी पढ़ें: एक शॉट से रोहित ने अपने नाम किए दो रिकॉर्ड, आगे अब क्रिस गेल और विराट कोहली
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More