लीड्स में क्यों डूब गया टीम इंडिया का जहाज? ये हैं शुभमन गिल एंड कंपनी की हार के 5 बड़े कारण

लीड्स में क्यों डूब गया टीम इंडिया का जहाज? ये हैं शुभमन गिल एंड कंपनी की हार के 5 बड़े कारण

5 months ago | 5 Views

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पांच शतक मैच में जड़ने के बावजूद मुकाबला हार गई, जबकि दो शतक जड़ने वाली टीम जीत गई। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामन क्यों करना पड़ा? इसके बारे में पांच कारण जान लीजिए।

1. टेलएंडर्स फ्लॉप

लीड्स टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में टेलएंडर्स ज्यादा कुछ बल्लेबाजी में नहीं कर पाए। पहली पारी में आखिरी 6 विकेट 41 रन के भीतर गिरे, जबकि दूसरी पारी में 31 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए। अगर ये खिलाड़ी आखिरी में कुछ रन जोड़ते तो निश्चित तौर पर इंग्लैंड पर दबाव होता। इंग्लैंड के आखिरी के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए।

2. सुदर्शन का खराब प्रदर्शन

साई सुदर्शन ने इस मैच में डेब्यू किया और उनका पहली पारी में खाता तक नहीं खुला, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए। साई सुदर्शन से उम्मीद थी कि वे आईपीएल की फॉर्म को यहां बरकरार रखेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया। एक कैच उनसे छूटा और एक डीआरएस भी उन्होंने खराब कराया, जब स्टोक्स के कैच के लिए उन्होंने जोरदार अपील की और रिव्यू लेने की मांग की।

5 centuries in both innings 835 runs but india lost leeds test against  england was shubman gill too defensive 5 शतक, 835 रन...फिर भी हार गए!  कप्तान शुभमन गिल क्या बहुत डिफेंसिव

3. करुण का कमबैक फीका

करीब सात साल के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे करुण नायर ने भी दोनों पारियों में निराश किया। डोमेस्टिक और इंग्लैंड में काउंटी और इंडिया ए के मैचों की फॉर्म के आधार पर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और वे पहली पारी में बिना रन बनाए आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बनाए। इससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।

4. कैच छोड़ना

भारतीय फील्डर्स ने इस पूरे मैच में एक या दो नहीं, बल्कि करीब एक दर्जन मौके गंवाए, जिसमें ज्यादातर कैच शामिल थे। पहली पारी में 7 मौके भारत भुना नहीं पाया, जिसमें 6 कैच और एक नो बॉल पर आउट शामिल था। दूसरी पारी में भी तीन कैच भारतीय फील्डर्स ने टपकाए, जो टीम पर भारी पड़ गए।

5. गेंदबाजी लचर

भारतीय टीम की गेंदबाजी इंग्लैंड की गेंदबाजी के मुकाबले अनुभवी मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया। जसप्रीत बुमराह की पहली पारी की गेंदबाजी को छोड़ दें तो सभी ने कुलमिलाकर निराश ही किया। प्रसिद्ध कृष्णा को मैच में 5 विकेट जरूर मिले, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 6 से ज्यादा का था। मोहम्मद सिराज दो ही विकेट पूरे मैच में निकाल पाए। शार्दुल ठाकुर को भी 2 ही विकेट मिले। रविंद्र जडेजा को महज एक सफलता मिली। ये हार का प्रमुख कारण था।

ये भी पढ़ें: SENA में ऋषभ पंत के माथे से नहीं मिटा ये 'कलंक', विराट कोहली के अनचाहे क्लब में हुई एंट्री

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More