संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को क्यों कहा शुक्रिया? IPL 2025 में सफर खत्म होने पर बयां किए जज्बात
6 months ago | 5 Views
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो गया है। एलएसजी को मंगलवार को आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार झेलनी पड़ी। एलएसजी 18वें सीजन में अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। उसने 14 मैचों से केवल 6 जीते। एलएसजी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि, पंत बतौर कप्तान और बल्लेबाज कुछ खास धमाल नहीं मचा सके।
वहीं, टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को शुक्रिया कहा। गोयनका ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने जज्बात बयां करते हुए लिखा, ''एलएसजी के लिए आईपीएल का यह सीजन खत्म हो गया है। हमारा यह सफर जीत और चुनौतियों से भरा रहा।। सहमारी टीम की फाइटिंग स्पिरिट, एकता और लचीलापन सबसे अलग था। हम प्रतिबद्ध रहे, एक-दूसरे का साथ दिया और कभी हार नहीं मानी। दिल से नेतृत्व करने के लिए ऋषभ पंत का शुक्रिया। टीम के हर खिलाड़ी द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए धन्यवाद।''
गोयनका ने आगे कहा, ''जहीर खान (मेंटोर), जस्टिन लैंगर (हेड कोच), विजय दहिया (असिस्टेंट कोच) और पूरे मैनेटमेंज और सपोर्ट स्टाफ - कोच, फिजियो, विश्लेषक और ग्राउंड स्टाफ का पर्दे के पीछे उनके अथक प्रयासों के लिए आभारी हूं। हमारे फैंस का अटूट समर्थन और हमारे साथ इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। अगले सीजन में हम और भी मजबूत वापसी करेंगे।'' बता दें कि पूरे सीजन में खराब लय के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने आखिरी मैच में 61 गेंद में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए।
पंत के शतक के दम पर लखनऊ ने 227/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर आईपीएल के तीसरे सबसे बड़ा चेज कर लिया। आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वॉलीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। आरसीबी अब गुरुवार को शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स का सामना करेगी जबकि अगले दिन एलीमिनेटर में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी।
ये भी पढ़ें: आपस में भिड़े साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ी, हाथापाई तक पहुंची बात; VIDEO वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# संजीव गोयनका # ऋषभ पंत # आईपीएल 2025




