WTC के इतिहास में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक? रोहित शर्मा के ठीक पीछे शुभमन गिल; जानें कौन नंबर-1

WTC के इतिहास में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक? रोहित शर्मा के ठीक पीछे शुभमन गिल; जानें कौन नंबर-1

5 months ago | 5 Views

बर्मिंघम में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 114 तो रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर मौजूद हैं। गिल का यह इस सीरीज में बैक टू बैक दूसरा और करियर का 7वां शतक है। बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की करें तो गिल 7 शतकों के साथ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित शर्मा ने इस चैंपियनशिप में कुल 9 शतक जड़े हैं। हालांकि इस सीरीज से पहले उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गिल अब 7 शतकों के साथ ठीक उनके पीछे हैं। भारतीय कप्तान को अगर पूर्व कप्तान को पछाड़ना है तो तीन और शतक लगाने होंगे।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियसिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो, इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 18 शतकों के साथ टॉप पर हैं। इस लिस्ट में उनका कोई सानी नहीं है। रूट के अलावा कोई बल्लेबाज अभी तक 15 शतक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। लिस्ट में 13 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर हैं।

rohit sharma picture shubman gill yashasvi jaiswal yuvraj singh sky  reaction - रोहित शर्मा ने 'गार्डन में घूमने वालों' के साथ शेयर की तस्वीर,  युवराज और सूर्यकुमार ने भी लिए मजे ...

WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

जो रूट- 18

स्टीव स्मिथ- 13

केन विलियमसन- 11

मार्नस लाबुशेन- 11

रोहित शर्मा- 9

डी सिल्वा- 8

बाबर आजम- 8

उस्मान ख्वाजा- 8

ट्रैविस हेड- 8

हैरी ब्रूक- 7

शुभमन गिल- 7

बेन स्टोक्स- 7

ओली पोप- 7

ऋषभ पंत- 6

बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत की नजरें 500 पार के स्कोर पर होगी। अगर टीम इंडिया को ऐसा करना है तो शुभमन गिल को अपने इस शतक को दोहरे शतक में तबदील करना होगा, वहीं 41 रन बनाकर उनका साथ दे रह हरफनमौला रवींद्र जडेजा को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। भारत यहां 2022 में पहली पारी में 416 रन बनाकर हारा था, वहीं लीड्स में भी उन्हें 471 रन बनाने के बावजूद हार मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया 500 से कम के स्कोर के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही होगी।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का 'गोल्डन चांस', बर्मिंघम में बनेंगे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # विराट कोहली    

trending

View More