नंबर 4 पर सुपर हिट शुभमन गिल को अब किसने दी नंबर 3 पर खेलने की सलाह? जो रूट जैसा बताया

नंबर 4 पर सुपर हिट शुभमन गिल को अब किसने दी नंबर 3 पर खेलने की सलाह? जो रूट जैसा बताया

5 months ago | 5 Views

शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा अग्निपरीक्षा जैसे है। टेस्ट कप्तानी में नए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी में नए। कप्तान के तौर पर गिल की क्षमता का आकलन तो अभी नहीं हो सकता क्योंकि अब तक एक मैच ही खेले हैं। दूसरा अभी खेल रहे। लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी की परीक्षा में गिल डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए हैं। लगातार दो टेस्ट में शतक जड़े हैं। इसके बाद भी इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व कप्तान का मानना है कि गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहिए।

विराट कोहली पिछले 11 साल से टेस्ट में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते आए थे। उनके संन्यास के बाद इस बात को लेकर अटकलें लग रही थीं कि अब चौथे नंबर पर कौन खेलेगा। गिल इस पोजिशन पर बिलकुल खरे उतरे हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अब भी चाहते हैं कि गिल के लिए सबसे अच्छा पोजिशन नंबर 3 का है। भारतीय कप्तान के सातवें टेस्ट शतक के बाद उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'वह नंबर 3 का स्वाभाविक बल्लेबाज जैसा लगता है।'

Shubman Gill is on the verge of creating history Indian to play the biggest  innings in Birmingham Ft Virat Kohli शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का  'गोल्डन चांस', बर्मिंघम में बनेंगे

हुसैन ने गिल की तुलना मॉर्डन डे ग्रेट इंग्लैंड के जो रूट से करते हुए कहा कि उन्होंने भी टेस्ट में काफी समय तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। बाद में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे।

नासिर हुसैन ने कहा, 'वह वही कर रहे हैं जो इंग्लैंड ने जो रूट के साथ किया। मैं अक्सर सोचता हूं कि आपके पास नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए जो रूट की तुलना में बहुत कम खिलाड़ी हैं, लेकिन चौथे नंबर पर आपका बेस्ट खिलाड़ी है। शुभमन गिल मेरे लिए नेचुरल नंबर 3 बल्लेबाज हैं।'

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ओपनर के तौर पर की थी। बाद में जब टीम ने चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया तब उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया। हालांकि, गिल इस नंबर पर बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हुए। इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट में उनका औसत 35 का रहा है।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने पढ़े शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे, जायसवाल को लेकर क्या बोले?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More