बर्मिंघम टेस्ट के लिए बुमराह उपलब्ध हैं या नहीं? कप्तान शुभमन गिल के जवाब ने बढ़ाई टेंशन

बर्मिंघम टेस्ट के लिए बुमराह उपलब्ध हैं या नहीं? कप्तान शुभमन गिल के जवाब ने बढ़ाई टेंशन

5 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? यह सवाल पिछले कई दिनों से भारतीय फैंस को परेशान कर रहा है। दरअसल, बुमराह को वर्कलोड के कारण बर्मिंघम टेस्ट में आराम देने की संभावना है, जो बुधवार से शुरू होने जा रहा है। बुमराह सीरीज के पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। हालांकि, भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट का हिस्सा होंगे? बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनके जवाब में फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

गिल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुमराह बर्मिंघम टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं लेकिन टीम संयोजन का फैसला पिच देखने के बाद लिया जाएगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ''बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध हैं। हम यह देखेंगे कि आगामी टेस्ट मैचों में उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाए। हम सही संयोजन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हम 20 विकेट ले सकें और इस तरह की पिचों पर रन भी बना सकें। हमने सोचा कि आज मैदान पर आने के बाद हम विकेट पर अंतिम नजर डालेंगे और देखेंगे कि कल हम किस संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं।"


टीम को पहले से मालूम थी ये बात

गिल ने यह भी कहा कि टीम को यह बात मालूम थी कि बुमराह केवल तीन मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा, "अगर आपका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नहीं खेल रहा है तो आप निश्चित रूप से उसकी कमी महसूस करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमने सीरीज से पहले ही तय कर लिया था कि अगर वह नहीं खेल रहे हैं तो कौन खेलेगा।" गिल ने कहा, “यह मुश्किल है लेकिन हमने जिन खिलाड़ियों को चुना है, वे भारत में सर्वश्रेष्ठ हैं। ये पूरे भारत में बेस्ट 15-16 खिलाड़ी हैं। मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव टास्क नहीं है। अन्य गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि वे देश के लिए खेल रहे हैं। हमारे पास मौजूद टैलेंट पूल की वजह से हम घर से बाहर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।”

बल्लेबाजी में गहराई रखने पर नजर

आदर्श संयोजन पर के बारे में कप्तान ने कहा कि टीम सातवें या आठवें नंबर तक बल्लेबाजी में गहराई रखना चाहेगी लेकिन नौवें नंबर तक बल्लेबाजी करने से 20 विकेट लेने की क्षमता प्रभावित होगी। बता दें कि भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह ने लीड्स में पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे लेकिन दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने मैच में कुल 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि बुमराह को बर्मिंघम में खेलना चाहिए क्योंकि यह बहुत अहम टेस्ट है।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का टूटेगा नाता? CSK समेत दो टीमों को जरूरत, IPL 2026 के लिए 6 ऑफर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # जसप्रीत बुमराह    

trending

View More