जब मैंने IPL टीम खरीदी तो पूरी दुनिया को लगा मैं पागल हूं...संजीव गोयनका ने क्यों दिया ये बयान?

जब मैंने IPL टीम खरीदी तो पूरी दुनिया को लगा मैं पागल हूं...संजीव गोयनका ने क्यों दिया ये बयान?

3 months ago | 5 Views

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी को जब आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा था तो यह टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी, जिसकी वैल्यूएशन उस समय 900 मिलियन डॉलर थी। इतनी बड़ी कीमत पर एक टीम को खरीदने के लिए आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका की खूब आलोचना हुई। वह पहले से स्पोर्ट्स से जुड़े हुए थे, लेकिन इतना बड़ी इनवेस्टमेंट उनकी तरफ से पहली बार किया गया था। इसके बारे में संजीव गोयनका ने बताया है कि जब उन्होंने आईपीएल टीम खरीदी तो पूरी दुनिया को लगा कि ये पागलपन है, लेकिन अब इस टीम की वैल्यूएशन दो गुने के करीब पहुंच रही है।

LSG owner Sanjiv Goenka was seen having a heated conversation with KL Rahul  after SRH vs LSG 57th match IPL 2024 Fans Reactions Viral केएल राहुल को  शर्मनाक हार के बाद LSG

एलएसजी के ओनर और आरपीएसजी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने बीबीसी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब मैंने एक आईपीएल टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) खरीदने के लिए 900 मिलियन डॉलर का निवेश किया, तो पूरी दुनिया को लगा कि मैं पागल हो गया हूं। साढ़े तीन साल में, इसकी कीमत शायद 1.5 बिलियन डॉलर हो गई है। आईपीएल एक बेजोड़ लीग है, लेकिन द हंड्रेड का विकास जारी रहेगा र हमें विश्वास है कि यह लीग बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी।" द हंड्रेड लीग का मौजूदा सीजन इंग्लैंड में जारी है।

आरपीएसजी ग्रुप ने द हंड्रेड लीग की मैनचेस्टर ऑरजिनल्स फ्रेंचाइजी की 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ईसीबी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कितनी वैल्यूएशन पर गोयनका ने टीम खरीदी है। आधिकारिक बयान में संजीव गोयनका ने तब कहा था, "मेरे लिए, क्रिकेट का अर्थ है एक ऐसे समाज की पहचान करना, उससे संवाद करना और उसका निर्माण करना जो केवल क्रिकेट ही नहीं है, बल्कि क्रिकेट से परे है, जो लोगों को करियर और युवाओं को अवसर प्रदान करता है और लोगों को खेल के प्रति समान रुचि और जुनून के साथ एकजुट करता है।"

ये भी पढ़ें: 'यह बेचारा अपनी गृहस्थी बचारा फिर रहा है', अर्चना पूरण सिंह ने बेटे के लिए क्यों कही यह बात
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More