जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड वाले प्लान में क्या होगा बदलाव? कोच गौतम गंभीर ने कर दिया साफ

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड वाले प्लान में क्या होगा बदलाव? कोच गौतम गंभीर ने कर दिया साफ

5 months ago | 5 Views

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा। भले ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार 5 विकेट के अंतर से हार गई है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट निकाले थे और कुल करीब 25 ओवर गेंदबाजी की थी। दूसरी पारी में उनको विकेट नहीं मिला था, लेकिन 19 ओवर उन्होंने फेंके थे।

शुरुआत से ही हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत के पांचों मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह इसलिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वे जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमर की चोट से गुजरे थे। उनको वापसी करने में काफी समय लगा। वे आईपीएल 2025 में भी खेले और अब टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

कोच गौतम गंभीर ने कर दिया साफ- जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड वाले प्लान में क्या  होगा बदलाव? – TV INDIA LIVE

गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए बुमराह के कार्यभार का प्रबंधन करना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी काफी क्रिकेट बाकी है और हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। इसलिए इस दौरे पर आने से पहले ही यह तय हो गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन देखते हैं कि उनका शरीर कैसा रहता है, लेकिन हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह कौन से दो अन्य टेस्ट मैच खेलेंगे।" संभावना है कि जसप्रीत बुमराह कम से कम दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे और लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

टीम के गेंदबाजी आक्रमण को लेकर गंभीर ने कहा, "इस गेंदबाजी आक्रमण में से एक गेंदबाज ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं, एक ने चार, एक ने दो मैच खेले हैं और एक ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। हमें उन्हें समय देना होगा। पहले, हमारे पास 40 से ज्यादा टेस्ट मैचों के अनुभव वाले चार तेज गेंदबाज़ होते थे। वन-डे या टी-20 मैचों में इसका इतना बड़ा असर नहीं होता, लेकिन जब आप टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका जाते हैं, तो अनुभव मायने रखता है। अभी इस सीरीज के शुरुआती दिन हैं।"

ये भी पढ़ें: ‘अगर हर टेस्ट के बाद ऐसा करेंगे तो…’, कोच गौतम गंभीर ने किया टीम इंडिया की बड़ी कमी का बचाव
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More