लॉर्ड्स में क्या है भारत का रनचेज का इतिहास? पहली बार ये कमाल कर सकती है शुभमन गिल एंड कंपनी

लॉर्ड्स में क्या है भारत का रनचेज का इतिहास? पहली बार ये कमाल कर सकती है शुभमन गिल एंड कंपनी

4 months ago | 5 Views

लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है। पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबर 387 रन बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई और उन्होंने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए यह टारगेट रखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं, अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन उन्हें 135 रनों की दरकार है। हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि भारत इस स्कोर को हासिल कर ‘क्रिकेट के मक्का’ के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में अपनी तीसरी जीत दर्ज करेगा, मगर उनके लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर 7 बार 190 से अधिक रनों का टारगेट चेज हुआ है, इसमें भारत का नाम नहीं है। जी हां, बात टीम इंडिया के लॉर्ड्स में हाईएस्ट चेज की करें तो वह 136 रनों का रहा है। यह जीत टीम इंडिया ने 1986 में दर्ज की थी। इसके अलावा भारत ने यहां दो और मैच 2014 और 2021 में जीते हैं, वह डिफेंड करते हुए जीते हैं।

England coach fires warning to India We will pick six wickets in first hour  इंग्लैंड के कोच की टीम इंडिया को खुलेआम वॉर्निंग, भारत के 6 विकेट हम पहले  घंटे में ही…,

पहली बार शुभमन गिल एंड कंपनी करेगी कमाल

अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 193 रनों के इस टारगेट को चेज करने में कामयाब रहती है तो भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर 150 से अधिक रनों का स्कोर चेज करेगा। भारत इस रनचेज की प्रेरणा साउथ अफ्रीका से ले सकता है जिन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन चेज कर खिताब उठाया था।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 344/1 का पीछा किया - 1984

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 282/3 का पीछा किया - 2004

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 282/5 का पीछा किया - 2025

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 279/5 का पीछा किया - 2022

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 218/3 का पीछा किया - 1965

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 193/5 का पीछा किया - 2012

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 191/8 का पीछा किया - 2000

ये भी पढ़ें: जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वो कारनामा शुभमन गिल ने कर दिखाया, तोड़ा द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More