पैट कमिंस नहीं तो क्या? ऑस्ट्रेलिया का ये धुरंधर बढ़ाएगा टीम इंडिया की टेंशन! आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
1 month ago | 5 Views
स्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे के लिए दोनों देशों की टीमों का ऐलान हो चुका है। इस दौरे पर दोनों टीमें 3 एकदिवसीय (वनडे) और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेंगी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की कमी खलेगी, जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं, वहीं टीम इंडिया के लिए चीजें आसान नहीं होने वाली हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वनडे टीम में वापसी।
स्टार्क का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ हमेशा से ही शानदार रहा है और उनकी मौजूदगी वनडे सीरीज में शुभमन गिल एंड कंपनी की चिंताएं बढ़ाने के लिए काफी है। भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार खासकर स्टार्क से संभलकर रहना होगा।
मिचेल स्टार्क: भारत के खिलाफ वनडे में मैच विनर
मिचेल स्टार्क अपनी स्पी, स्विंग और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर साबित होते रहे हैं, और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड इस बात को पुख्ता करता है।चूंकि स्टार्क टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वह 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वनडे सीरीज में उनकी धारदार गेंदबाजी भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है।
रिकॉर्ड विवरण
भारत के खिलाफ खेले गए मैच 19
लिए गए विकेट 30
गेंदबाजी औसत 32.66
5 विकेट हॉल 2 बार
आखिरी बार 2023 में भारत के खिलाफ वनडे खेलते हुए नज़र आए थे। ये आंकड़े साबित करते हैं कि जब भी स्टार्क भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं, तो उनका प्रदर्शन एक अलग ही स्तर पर होता है।
स्टार्क का शानदार ओवरऑल वनडे करियर
मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन केवल भारत के खिलाफ ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शानदार रहा है।
- उन्होंने अब तक 127 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है।
- इन मैचों में उन्होंने कुल 244 विकेट झटके हैं।
- उनके करियर की इकोनॉमी 5.26 की रही है, जो आधुनिक क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती है।
- उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 9 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
- उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट झटकना है।
वर्ल्ड कप फाइन में दिया था गहरा जख्म
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी मिचेल स्टार्क ने अपनी काबिलियत साबित की थी। इस निर्णायक मुकाबले में उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए भारत की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया था। अपने 10 ओवरों में स्टार्क ने सिर्फ 55 रन दिए और 3 अहम विकेट हासिल किए।
फाइनल के दौरान उन्होंने पारी के 5वें ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट लेकर भारत को शुरुआती झटका दिया था। इसके बाद उन्होंने 42वें और 44वें ओवर में क्रमश: केएल राहुल और मोहम्मद शमी का विकेट भी अपने नाम किया था, जिससे भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने से चूक गई थी।
स्टार्क की यह वापसी भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चेतावनी है। टीम इंडिया को न सिर्फ उनकी तेज गति से निपटना होगा, बल्कि नई गेंद के साथ उनकी घातक स्विंग और डेथ ओवरों में उनकी सटीक यॉर्कर का भी सामना करना होगा।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पैट कमिंस # भारत




