लॉर्ड्स में जब भारत ने आखिरी बार टेस्ट खेला तो क्या हुआ? केएल राहुल ने अंग्रेजों को दिया था गहरा 'जख्म'
4 months ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड टीम ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से अपने नाम किया था जबकि भारत ने बर्मिंघम में 336 रनों से जीत हासिल की। यह भारत की बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत थी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अब लॉर्ड्स में विजयी परचम फहराकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी। चलिए, आपके बताते हैं कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जब भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला तो क्या हुआ था?
भारत और इंग्लैंड ने अगस्त 2021 में लॉर्ड्स में आखिरी बार टेस्ट खेला था। इस मैच में भारत ने 151 रनों से इंग्लैंड को रौंदा था। उस वक्त भारत की कमान विराट कोहली के हाथों में थी, जो मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में सबसे गहरा 'जख्म' केएल राहुल ने दिया था। उन्होंने मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। राहुल ने बतौर ओपनर उतरने के बाद 250 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा (145 गेंदों में 83, 11 चौके, एक सिक्स) के साथ पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की थी।
कोहली ने 42, रविंद्र जडेजा ने 40 और ऋषभ पंत ने पहली पारी में 37 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 364 रन जोड़े थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से तत्कालीन कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 180 रन जुटाए। जॉनी बेयरस्टो (57) ने अर्धशतक ठोका। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार, ईशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए थे। 27 रन से पिछेड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की थी। अजिक्य रहाणे (61) ने फिफ्टी ठोकी जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 45 रनों का योगदान दिया।
वहीं, शमी 56 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए थे। दोनों ने नौवीं विकेट के लिए 89 रनों की अटूट साझेदारी की और भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 120 रनों पर सिमट गई थी। सिराज ने दूसरी पारी में भी चार शिकार किए। बुमराह के हिस्से में तीन विकेट आए और ईशांत को दो सफलता मिली। शमी ने एक विकेट झटका था। 2021 में लॉर्ड्स में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए केएल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें कि भारत ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 19 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ तीन जीते हैं। भारत को यहां 12 टेस्ट में हार मिली और चार ड्रॉ पर छूटे।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# केएल राहुल # क्रिकेट




