वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हुआ कायाकल्प, नई सीरीज, नया कप्तान और टीम में हुए 7 बदलाव
5 months ago | 5 Views
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कई खिलाड़ियों की छुट्टी टेस्ट टीम से हो गई है और कुछ खिलाड़ियों को पहली बार रेड बॉल टीम में मौका मिला है। कई बदलाव पिछली सीरीज के मुकाबले टीम में देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वेस्टइंडीज की टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत करेगी। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जून से खेली जाएगी।
मार्च 2023 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाले रोस्टन चेज कप्तान होंगे। सीमित ओवरों की टीम के कप्तान शाई होप को फिर से टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं, केमार रोच को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा वनडे और टी20 क्रिकेट में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे ब्रैंडन किंग को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल को वापस लाकर अपने शीर्ष क्रम को मजबूत किया है और घरेलू क्रिकेट में हाल की 11 पारियों में 573 रन बनाने वाले 24 वर्षीय केवलन एंडरसन को पहली बार टीम में शामिल किया है।
वेस्टइंडीज की बॉलिंग यूनिट में भी कुछ नए चेहरे शामिल हैं। 21 वर्षीय जोहान लेन को मौका मिला है, जिन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 63 विकेट निकाले हैं। एंडरसन फिलिप को फिर से टीम में जगह मिली है। वे पाकिस्तान में भी टेस्ट टीम का हिस्सा थे। केमार रोच के अलावा, जोशुआ डा सिल्वा, एलिक एथानैज, कावेम हॉज, आमिर जंगू, गुडाकेश मोती और केविन सिंक्लेयर को बाहर किया गया है, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे।
![]()
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप कप्तान), केवलन एंडरसन, क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स
ये भी पढ़ें:तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह उड़ाएंगे इंग्लैंड की नींद, प्रदर्शन बता रहा क्यों खौफ में होंगे अंग्रेजGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




