‘हम किसी भी टीम को’, Final में पहुंचते ही PAK कप्तान का बड़ा ऐलान , टीम इंडिया पर कही ये बात
2 months ago | 5 Views
यूएई में एशिया कप 2025 अपने चरम पर है और फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतज़ार था, वह अब आ चुकी है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी।
यह मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि दो चिर-प्रतिद्वंदी देशों की क्रिकेट प्रतिष्ठा की लड़ाई भी है। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत ने जहां ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में पाकिस्तान को हराकर दबदबा बनाया, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सलमान अली आगा का चुनौती भरा बयान
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने फाइनल से पहले बयान देकर माहौल को और गर्मा दिया है। उन्होंने कहा,
"हम जानते हैं हमें क्या करना है। हमारी टीम किसी भी विपक्षी को हराने का दम रखती है। हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और भारत को मात देने की पूरी कोशिश करेंगे।"

उनके इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान इस बार फाइनल में कुछ अलग करने की मंशा से उतरेगा।
शाहीन अफरीदी की लाजवाब फॉर्म
बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर टीम के मुख्य हथियार होंगे। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। 3 विकेट झटकने के साथ-साथ उन्होंने 13 गेंदों में 19 रनों की तेजतर्रार पारी भी खेली। कप्तान सलमान ने अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा,
"शाहीन एक खास खिलाड़ी है। वह वही करता है जो टीम को चाहिए।"
कोच माइक हेसन का बयानपाकिस्तान के कोच माइक हेसन भी आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में श्रीलंका को हराकर बड़ा मनोवैज्ञानिक फायदा पाया है। अब उनका लक्ष्य भारत को हराकर इतिहास रचना है।
भारत का पलड़ा भारीहालांकि आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा साफ तौर पर भारी है। इस टूर्नामेंट में भारत ने दो बार पाकिस्तान को हराया है—पहले ग्रुप स्टेज में और फिर सुपर 4 में। दोनों ही मैचों में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन संतुलन दिखाया है। शुभमन गिल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है।
क्या होगा अंजाम?
अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल पर टिकी हैं। क्या पाकिस्तान अपने वादों को हकीकत में बदल पाएगा या एक बार फिर भारत फाइनल में अपनी श्रेष्ठता साबित करेगा? एक बात तो तय है—क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिलेगा।
फिलहाल, देश की धड़कनें तेज हैं और सबकी निगाहें दुबई के मैदान पर टिकी हैं, जहां एशिया की दो बड़ी ताकतें टकराने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Fact Check: सूर्यकुमार यादव ने पाक क्रिकेटर को बताया आतंकी? जानें क्या है वायरल VIDEO की सच्चाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




