'इंग्लैंड में भारत को खलेगी स्लिप में चहकते विराट कोहली की चमक की कमी'

'इंग्लैंड में भारत को खलेगी स्लिप में चहकते विराट कोहली की चमक की कमी'

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का मानना ​​है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम में काफी गहराई और प्रतिभा है लेकिन 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान उसे विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत ने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया है।

पोप ने ‘टॉकस्पोर्ट’ क्रिकेट से कहा, ‘‘यह एक युवा टीम है लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत गहराई और प्रतिभा है। इसलिए उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं। बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्हें स्लिप में खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की चमक की कमी खलेगी।’’

Virat Kohli not playing in first two test against England put india in  trouble | IND Vs ENG: विराट कोहली के नहीं खेलने से क्यों बुरी मुसीबत में  फंस गई है टीम

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनके पास कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे। लेकिन हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।’’

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। 2011, 2014 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2021-22 की श्रृंखला ड्रॉ रही।

पोप ने आगामी सीरीज को इस साल के अंत में होने वाली एशेज की इंग्लैंड की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। पिछली गर्मियों में हमने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ खेला था। भारत के साथ खेलने का यह एकदम सही समय है और फिर एक बार जब एशेज आ जाएगी तो यह रोमांचक होगा।’’

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल के पहले दिन रबाडा ने जो कमाया, वो दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया; ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई हावी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रोहित शर्मा    

trending

View More