RCB के काम आया विराट कोहली का अपार अनुभव, जीत के बाद अनुष्का से भी इशारों में की बात; देखिए जश्न का वीडियो

RCB के काम आया विराट कोहली का अपार अनुभव, जीत के बाद अनुष्का से भी इशारों में की बात; देखिए जश्न का वीडियो

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का अनुभव टीम के काफी आया है। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स की पारी के दौरान गेंदबाजों को कई बार लाइन और लेंथ में बदलाव करने के लिए कहा और ज्यादातर बार उनकी ये सलाह काम आई और टीम को विकेट मिला। विराट कोहली 18 साल से टीम से जुड़े हैं और पहली ट्रॉफी की तलाश में हैं। बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में एंट्री मारी है। टीम के पहले क्वालीफायर में जीत मिलने के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली उठ खड़े हुए और जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अनुष्का शर्मा से भी इशारों ही इशारों में बात की।

विराट कोहली मैच के दौरान अपने गेंदबाजों से काफी बातचीत करते हुए नजर आए और प्लानिंग करके पंजाब के बल्लेबाज को अपनी जाल में फंसाया। कोहली जब भी विकेट गिरते पूरे जोश के साथ टीम के खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। हालांकि वह बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। वह जल्दी आउट होने से नाखुश थे और ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में नजर आए। हालांकि मैच जीतने के बाद उनकी खुशी देखने लायक थी। वह खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ-साथ अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से भी जीत की खुशी बांटते हुए दिखे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने पारी की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह पर चौका जड़ा और अगले ओवर में काइल जैमीसन की गेंद को सीमारेखा के पार कराया। सॉल्ट ने तीसरे ओवर में अर्शदीप पर एक चौका और डीप मिडविकेट पर एक छक्का जड़ा। पर कोहली 12 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। वह चौथे ओवर में जेमीसन की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जोश इंगलिस को कैच दे बैठे।

सुयश शर्मा की जगह ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतरे मयंक अग्रवाल को जैमीसन ने दबाव में लाने का प्रयास किया। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सॉल्ट ने दमदार शॉट लगाकर टीम को आसानी से फाइनल में पहुंचने की ओर अग्रसर किया। पावरप्ले के अंतिम ओवर में सॉल्ट ने जैमीसन पर तीन चौके और एक छक्के से 21 रन जुटाए जिससे आरसीबी ने छह ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए।

सॉल्ट ने 23 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी है। कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 15 रन) ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। पंजाब किंग्स को अपने अति-आक्रामक रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिसमें मार्कस स्टाइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड (21 रन देकर तीन विकेट), भुवनेश्वर कुमार (17 रन देकर एक विकेट) और यश दयाल (26 रन देकर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिच का पूरा फायदा उठाया जिसके बाद लेग स्पिनर सुयश शर्मा (17 रन देकर तीन विकेट) ने घरेलू टीम के लिए मुश्किल खड़ी की।

पंजाब किंग्स 2014 के बाद अपने पहले प्लेऑफ मुकाबले में खेल रही है। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के दूसरे ही ओवर में आउट होने से पंजाब किंग्स के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 15वें ओवर तक पूरी टीम पवेलियन में थी।

प्रियांश गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में दयाल की गेंद पर कवर पर कैच आउट हुए और उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह (10 गेंद में 18 रन) अगले ओवर में भुवनेश्वर को विकेट दे बैठे।

प्रभसिमरन दो चौके जड़ने के बाद तीसरी गेंद को स्वीप करने के लिए आगे बढ़े लेकिन बल्ला छुआकर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। इस सत्र में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर दो गेंद ही खेल सके थे कि तीसरी गेंद पर हेजलवुड का शिकार हो गए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड ने फिर हमवतन जोश इंगलिस को आउट किया जिससे पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम में घबराहट का माहौल बन गया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉट लगाना जारी रखा जो उसकी पारी के पतन का कारण बना।

मार्कस स्टोइनिस (17 गेंद में 26 रन) और शशांक सिंह जैसे बल्लेबाज लेग स्पिनर सुयश की गुगली को समझ नहीं सके और स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में आउट हो गए। मुशीर खान ने ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ के रूप में आईपीएल में अप्रत्याशित पदार्पण किया लेकिन विकेटों की झड़ी के बीच सुयश की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में पवेलियन पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: पर्पल कैप के लिए जोश हेजलवुड ने लगा दी तगड़ी रेस, विराट कोहली से कितनी दूर ऑरेंज कैप

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More