फाइनल में विराट कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस का मूड किया खराब, कछुए की चाल से की बैटिंग

फाइनल में विराट कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस का मूड किया खराब, कछुए की चाल से की बैटिंग

6 months ago | 5 Views

विराट कोहली ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में काफी धीमी पारी खेली। उनके बल्ले से रन तो निकले लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी गेंदें खेली, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। कोहली की पारी से फैंस का मूड खराब हुआ था हालांकि बीच के ओवरों में जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ बड़े शॉट लगाकर बेंगलुरु की पारी को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन की सबसे धीमी पारी में से एक खेली। कोहली पावरप्ले में 10 गेंद में सिर्फ 13 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में 35 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इस दौरान वह सिर्फ तीन चौके लगा सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और रजत पाटीदार ज्यादा बड़े शॉट नहीं खेल सके, जिसके कारण बेंगलुरु की रन गति काफी धीमी हो गई।

rcb vs pbks virat kohli score 43 off 35 balls in the IPL 2025 final against  punjab kings Netizens Slam फाइनल में विराट कोहली की बल्लेबाजी ने फैंस का मूड  किया खराब,

इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''वे कोहली को धीमी और शार्ट गेंदें डाल रहे थे। इस पिच पर 35 गेंद पर 123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक है। एक यूजर ने लिखा, ''विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।'' एक यूजर ने लिखा, ''सॉल्ट तू मार, मयंक तू भी मार, रजत तू स्पिनर को मार, लिविंगस्टोन रन रेट बढ़ा, मैं बस अंत तक एंकर करूंगा।''

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 657 रन बनाए हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल डेब्यू सीजन में प्रियांश वर्मा ने मचाया धमाला, ठोक दिए सबसे ज्यादा रन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More