विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी लेकिन भारतीय टीम में अब भी बहुत गहराई: ब्राइडन कार्स

विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी लेकिन भारतीय टीम में अब भी बहुत गहराई: ब्राइडन कार्स

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स का मानना है कि भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दिग्गजों के संन्यास लेने के बावजूद पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी क्योंकि टीम में ‘बहुत गहराई’ है।

कोहली और रोहित ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया।

कार्स ने बुधवार को लीड्स में कहा, ‘‘जाहिर है आप जानते हैं कि कोहली और रोहित की अनुपस्थिति उनके बल्लेबाजी क्रम के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे कई वर्षों से अनुभवी खिलाड़ी हैं और आप जानते हैं कि विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भारतीय क्रिकेट में जो गहराई है और जिस तरह के खिलाड़ी आ रहे हैं, आप जानते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वे एक बहुत मजबूत एकादश बनाएंगे और हम जो भी चुनौती पेश करेंगे उसके लिए तैयार रहेंगे।’’

श्रृंखला लीड्स टेस्ट के साथ शुक्रवार से शुरू होगी।

Virat and Rohit will be missed but Team India still has a lot of depth:  Brydon Carse|विराट और रोहित की कमी खलेगी लेकिन टीम इंडिया में अब भी बहुत  गहराई: ब्राइडन कार्स

तेज गेंदबाज कार्स ने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण पिचों की प्रकृति के आधार पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की थोड़ी अनुभवहीनता का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।

कार्स ने कहा, ‘‘उनके पास स्तरीय खिलाड़ी हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि सतह कैसी रहती है। मुझे लगता है कि कोई भी बल्लेबाज जिसे आप गेंदबाजी कर रहे हैं, आप जानते हैं कि नई गेंद से या शुरुआती 20 गेंद पर आउट होने की संभावना अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जब भी हमें उनके शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने का मौका मिलेगा तो हम उनके खिलाफ जल्द से जल्द रणनीति और प्रक्रिया अपनाएंगे।’’

इस साल की शुरुआत में पैर की अंगुली की चोट के कारण बाहर होने के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे लेकिन अब चोट से उबर चुके हैं।

इंग्लैंड हाल के दिनों में अपने सबसे कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के साथ पहले मैच में उतरेगा जिसमें जेम्स एंडरसन संन्यास ले चुके हैं जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी चोटिल है जिससे कार्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल और गौतम गंभीर की बढ़ी मुश्किलें! IND vs ENG टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुआ ये बल्लेबाज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रोहित शर्मा    

trending

View More