विराट कोहली और जो रूट को जगह नहीं…इंग्लैंड के 2 दिग्गजों ने चुनी 21वीं सदी की IND vs ENG बेस्ट XI

विराट कोहली और जो रूट को जगह नहीं…इंग्लैंड के 2 दिग्गजों ने चुनी 21वीं सदी की IND vs ENG बेस्ट XI

5 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार, 20 जून से लीड्स में होने जा रहा है। इस सीरीज को तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है। सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट्स नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में दोनों देशों की संयुक्त सर्वश्रेष्ठ XI चुनी है। इस XI में ना तो उन्होंने रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली को जगह दी है और ना ही जो रूट को। आईए जानते हैं क्यों-

SKY स्पोर्ट्स पर बातचीत में हुसैन और एथरन ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में एलेस्टेयर कुक और वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। हुसैन ने कहा, "मुझे रोहित शर्मा पसंद हैं, लेकिन उस दौर में वीरेंद्र सहवाग भी। सहवाग और कुक, सबसे खूबसूरत ओपनिंग जोड़ी। बाएं और दाएं। डैशर और ब्लॉकर।"

दोनों ने चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के नाम पर कोई समझौता नहीं करने की बात कही। बाद में उन्होंने मध्यक्रम के बाकी बचे स्थानों के लिए विराट कोहली, जो रूट, केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़ में से दो को चुनने का फैसला किया।

नंबर-3 पर इन दोनों दिग्गजों ने द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को रखा, वहीं पांचवें नंबर पर केविन पीटरसन को जगह दी। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को चुने जाने की वजह से इस टीम में ना तो विराट कोहली को जगह मिली है और ना ही जो रूट को।

बेन स्टोक्स को उनकी ऑलराउंड क्षमता के कारण छठे नंबर पर चुना गया और उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विकेटकीपर की बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है।

No place for Virat and Joe Root… 2 England legends chose IND vs ENG Best XI  of the 21st century|विराट और जो रूट को जगह नहीं…इंग्लैंड के 2 दिग्गजों ने  चुनी 21वीं

पूर्व कप्तान ने कहा, "द्रविड़, रूट, कोहली। द्रविड़ ने सबसे ज्यादा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। द्रविड़ तीसरे, तेंदुलकर चौथे, पीटरसन पांचवें। इसलिए आप रूट और कोहली को छोड़ रहे हैं। हम गांगुली और लक्ष्मण को बाहर कर चुके हैं। भारत के पास कोई ऑलराउंडर नहीं है। स्टोक्स छठे नंबर पर हैं। हमने कोहली को नहीं चुना है, हमें स्टोक्स को कप्तान के तौर पर चुनना होगा।"

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के नाम पर कोई समझौता नहीं किया गया। हालांकि शुरुआत में जहीर खान के नाम पर भी विचार हुआ, मगर 5 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते थे जिस वजह से बुमराह ऊपर आए।

स्पिनर्स के रूप में सिर्फ आर अश्विन को जगह मिली जिन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को पछाड़ XI में जगह बनाई। नासिर हुसैन ने समझाया कि कुंबले 2008 में रिटायर हो गए थे जिस वजह से अश्विन को उनके ऊपर जगह मिली है।

नासिर हुसैन, माइकल एथरटन की 21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड संयुक्त XI: वीरेंद्र सहवाग, एलिस्टेयर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जसप्रीत बुमराह, स्टुअर्ट ब्रॉड।

ये भी पढ़ें: करुण नायर ने किया टीम छोड़ने का फैसला, जितेश शर्मा का भी नाम लिस्ट में; घरेलू सत्र से पहले विदर्भ में बड़ी हलचल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More