विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के बाद कौन होंगे अगले ‘फैब-4’; दो भारतीय लिस्ट में

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के बाद कौन होंगे अगले ‘फैब-4’; दो भारतीय लिस्ट में

5 months ago | 5 Views

वर्ल्ड क्रिकेट अब बदलाव की ओर अग्रसर है, पिछले डेढ़ दशक में जिन स्टार खिलाड़ियों ने यहां राज किया है वह अब लुप्त होते जा रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें फैब-4 के नाम से जाना जाता था। कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वहीं स्टीव स्मिथ वनडे तो जो रूट अब T20I नहीं खेलते हैं। वहीं केन विलियमसन का भी फोकस टी20 से हट चुका है वह अब वनडे और टेस्ट में ही नजर आते हैं। यह सभी खिलाड़ी अब 30 से अधिक की उम्र के है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हम एक युग के अंत के करीब है।

ऐसे में फैंस के जहन में एक ही सवाल है, इन खिलाड़ियों के जाने के बाद फैब-4 में कौन से नए खिलाड़ी शामिल होंगे?

ऐसे में इस कठिन सवाल का जवाब मौजूदा फैब-4 में शामिल न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने देने की कोशिश की है। उन्होंने नए फैब-4 में एक नहीं बल्कि दो भारतीय खिलाड़ियों को रखा है।

विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "मल्टी-फॉर्मेट के मामले में जो खिलाड़ी दिमाग में आते हैं, वे हैं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रवींद्र और हैरी ब्रूक हैं।"

इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी को जोड़ते हुए वह बोले, "और साथ ही, कैमरून ग्रीन। ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी युवा हैं और उनका खेल अभी निखर रहा है।"

Joe Root 11000 Test runs left Virat Kohli Steve Smith Kane Williamson  behind eyeing Sachin Tendulkar - विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन  से कोसों आगे निकले जो रूट, खतरे में

इंग्लैंड में होगा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का टेस्ट

भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में शुभमन गिल औ यशस्वी जायसवाल का असली टेस्ट होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने का बोझ इन दोनों के कंधों पर ही होगा। गिल अपने कप्तानी करियर का आगाज भी इसी दौरे से करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड जाकर क्यूरेटर से हेड कोच गौतम गंभीर ने कर दी ये डिमांड? बताया कैसी चाहिए भारतीय टीम को पिच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More