इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, आयुष म्हात्रे ने मचाई तबाही

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, आयुष म्हात्रे ने मचाई तबाही

4 months ago | 5 Views

कप्तान आयुष म्हात्रे ने सफेद गेंद के फॉर्मेट में अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए शानदार शतक जड़ा जिससे भारत अंडर-19 टीम शनिवार को पहले ‘युवा टेस्ट’ के शुरुआती दिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है। भारत अंडर-19 ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 450 बना लिए। आक्रामक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (14) सस्ते में आउट हो गए, जबकि वनडे सीरीज में संघर्ष करने वाले म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने विहान मल्होत्रा (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े।

इस जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद अभिज्ञान कुंडू (95 गेंदों पर 90) और राहुल कुमार (81 गेंदों पर 85) अपने-अपने शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी फेल, 17 साल के आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ  जड़ा शतक | Vaibhav suryavanshi fails ayush mhatre scores century against  england india vs england under 19

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 27.4 ओवर में 179 रन जोड़े। कुंडू ने जहां 10 चौके और एक छक्का लगाया, वहीं कुमार ने 14 चौके और एक छक्का लगाकर कहीं ज्यादा आक्रामक प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के लिए माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से म्हात्रे सहित दो विकेट लिए। उनके खिलाफ हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने 17 ओवर में 108 रन बटोरे।

दिन का खेल खत्म होते समय आरएस अंबरीश 31 और हेनिल पटेल छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले वाले भारतीय, केएल राहुल बन सकते हैं ऐसा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More