Video: मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर; फैन बोले- बॉल हो या चप्पल, मॉम का टारगेट कभी मिस नहीं होता
5 months ago | 5 Views
क्लीन बोल्ड होना भला किसे अच्छा लगता है। लेकिन श्रेयस अय्यर को इस बार जरूर अच्छा लगा होगा आउट होकर। आखिर मां ने जो आउट किया है। अय्यर का घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलने का एक छोटा और बहुत ही प्यारा वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, 'सिर्फ इस बार बोल्ड होने पर सरपंच को बुरा नहीं लग रहा होगा।' वीडियो पर फैंस ने भी कई मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है- बॉल हो या चप्पल, मां कभी निशाना नहीं चूकतीं।
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि श्रेयर अय्यर घर की गैलरी में बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी की कमान उनकी मां के हाथों में है। पहली गेंद फुल टॉस और अय्यर उसे खेलने में कामयाब होते हैं लेकिन दूसरी गेंद पर वह नाकाम हो जाते हैं। गेंद उनके बल्ले को चकमा देकर पीछे दीवार रूपी स्टंप से टकरा जाती है। उसके बाद तो उनका मां का सेलिब्रेशन भी देखने लायक है। वह दोनों हाथ हवा में उठाकर खुशी से कूदने लगती हैं। बोलती हैं- आउट।
यह वीडियो जितना प्यारा है, उस पर फैंस के कॉमेंट भी काफी प्यारे और मजेदार हैं।
विनीत राज नाम के एक यूजर ने तो काफी मजेदार कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मां का निशाना कभी नहीं चूकता...बॉल हो या चप्पल, हमेशा लक्ष्य पर सटीक निशाना लगता है।’
एक यूजर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'मां के जश्न को तो देखिए।'
एक अन्य ने लिखा, 'मॉम को अंडरएस्टिमेट मत करो...वह हमेशा एक संपूर्ण गेंदबाज हैं।'
एक यूजर ने तो नवजोत सिंह सिद्धू की स्टाइल में कॉमेंट्री ही लिख दी, ‘गुरु, बॉल ने पड़ के जो काटा बदला है उसका कोई जवाब नहीं...खटैक।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शायद मां को उसकी कमजोरी पता हो।'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG : लीड्स में जीत के बाद इंग्लैंड का जोश हाई; क्रिस वोक्स ने बताया एजबेस्टन में कैसी पिच की कर रहे उम्मीदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




