विराट कोहली पर अहमदाबाद में लगा ये कलंक कहीं RCB को ना ले डूबे! 3 साल से मिल रहे हैं जख्म पर जख्म

विराट कोहली पर अहमदाबाद में लगा ये कलंक कहीं RCB को ना ले डूबे! 3 साल से मिल रहे हैं जख्म पर जख्म

6 months ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान रन बनाने के मामले में तो विराट कोहली को खूब रास आता है, मगर जब बात नॉकआउट मुकाबलों की आती है तो उन्हें यहां सिर्फ जख्म मिले हैं। जी हां, आईपीएल 2022 से यह सिलसिला जारी है। विराट कोहली ने इसी मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप की हार को बिल्कुल करीब से देखा था। 2024 आईपीएल में भी उन्हें यहीं हार का मुह देखना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी फैंस को यही डर सता रहा है कि विराट कोहली पर अहमदाबाद के मैदान पर लगा ये कलंक टीम पर भारी ना पड़ जाए। आरसीबी का यह IPL के इतिहास में चौथा फाइनल है, इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में ट्रॉफी के करीब पहुंचकर चूंक गई थी।

विराट कोहली का अहमदाबाद में टी20 रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 इंटरनेशनल मैच भी शामिल हैं। किंग कोहली ने इस दौरान 68.14 की लाजवाब औसत के साथ 477 रन बनाए हैं। विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर इस मैदान पर नाबाद 80 रनों का रहा है।

Report: Virat Kohli Received Threat In Ahmedabad, Four Arrested, Rcb  Cancelled Practice Match And Pc Ipl 2024 - Amar Ujala Hindi News Live -  Report:अहमदाबाद में मिली कोहली को धमकी, चार गिरफ्तार,

विराट कोहली का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नॉकआउट में कब-कब मिली हार

IPL 2022 क्वालीफायर-2 वर्सेस राजस्थान रॉयल्स (7 विकेट से हारे)

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (6 विकेट से हारे)

IPL 2023 एलिमिनेटर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स (4 विकेट से हारे)

IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। अभी तक खेले 14 मैचों में उनके बल्ले से 55.82 की औसत के साथ 614 रन निकले हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें पायदान पर हैं। हालांकि पहले नंबर पर पहुंचने के लिए उन्हें एक अविश्वसनीय पारी खेलनी होगी। उन्हें ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के लिए 146 रनों की दरकार है। अगर कोहली ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आरसीबी की जीत पक्की होगी।

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS head to Head: इस सीजन 3 बार और अब तक 36 बार भिड़ी हैं दोनों टीमें, कौन-किस पर भारी? जानिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More