WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के इन तीन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के इन तीन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि

5 months ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों एडन मार्करम, कागिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। साउथ अफ्रीका की टीम को पहली ट्रॉफी की तलाश है और अब उसके पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।

मार्करम तीन हजार रन पूरा करने के करीब

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की खराब शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने आठ मैच जीते और तीन हार का सामना किया, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। एडन मार्करम के पास टेस्ट में तीन हजार रन पूरा करने का मौका होगा। उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 143 रन चाहिए। मार्करम ने 45 टेस्ट की 82 पारियों में 35.71 के औसत से 2857 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

South Africa Enters WTC Final 2025 After Beating Pakistan in Centurion Test  Who will qualify Between India and Australia साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल में  धमाकेदार एंट्री, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी?, Cricket  Hindi News - Hindustan

रबाडा के पास बड़ा मौका

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ने का मौका है। डोनाल्ड ने 72 टेस्ट में 330 विकेट लिए हैं, रबाडा को उनसे आगे निकलने के लिए सिर्फ चार विकेट चाहिए। रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे अफ्रीकी गेंदबाज बनेंगे। वहीं रबाडा महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पछाड़कर प्रोटियाज के लिए पांचवें सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से भी कुछ ही विकेट दूर हैं।

रबाडा टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 के औसत से 327 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट डेल स्टेन ने लिए हैं। स्टेन ने 93 मैचों में 439 विकेट चटकाए हैं। रबाडा का आईसीसी इवेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

स्टार स्पिनर केशव महाराज के पास 200 विकेट हासिल करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर होंगे। 57 टेस्ट में महाराज ने 198 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: कैसे बढ़ सकती है IPL की ब्रांड वैल्यू, पंजाब के सह-मालिक मोहित ने दिया ये सुझाव

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # क्रिकेट    

trending

View More