इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने लिखी भारत की हार की स्क्रिप्ट, कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद बताए नाम

इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने लिखी भारत की हार की स्क्रिप्ट, कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद बताए नाम

5 months ago | 5 Views

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। भारत ने 371 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से चेज कर लिया। इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्होंने भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखी। उन्होंने जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज बेन डकेट, जैक क्रॉली के अलावा तेज गेंदबाज जोश टंग को दिया।

बता दें कि डकेट और कॉली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत बैकफुट पर चल गया। डकेट ने 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली। क्रॉली ने 126 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। वहीं, टंग ने मैच में सात विकेट चटकाए। उन्होंने भारत के निचले क्रम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका, जिससे दोनों पारियों में अपेक्षित स्कोर नहीं बना। एक समय भारत का पहली पारी में स्कोर तीन विकेट पर 359 रन था लेकिन पूरी टीम 471 रन पर आउट हो गई। वहीं, दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने आखिरी छह विकेट सिर्फ 77 रन के अंदर गंवा दिए।

IND vs ENG Captain Ben Stokes Reveals These 3 England players snatched the  First Test Match from India इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने लिखी भारत की हार  की स्क्रिप्ट, कप्तान बेन

लीड्स टेस्ट जीतने के बाद स्टोक्स ने कहा, ''हमारे पास इस मैदान पर कुछ अच्छी यादें हैं। अब उनमें एक और जुड़ गई है। आखिर दिन रन चेज करते हुए टेस्ट का हिस्सा बनना शानदार रहा। आप गेंद फेंके जाने से पहले नहीं जानते कि क्या होने वाला है। आपको वही करना होता है जो आपको लगता है कि जीतने का सबसे अच्छा मौका देगा। हम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते समय यही देखने की कोशिश कर रहे थे कि हमें जीतने का सबसे अच्छा मौका क्या देगा। हमने पिच पर थोड़ी घास और नमी देखी, हमें लगा कि यह हमारे लिए थोड़ा काम करेगी। विरोधी चीम को अच्छा खेलने की अनुमति है। भारत पहले सेशन में बहुत अच्छा खेला।''

कप्तान ने आगे कहा, ''चौथी पारी का दबाव और लक्ष्य का पीछा करना कठिन होता है, खासकर इंग्लैंड में। जैक क्रॉली और बेन डकेट की साझेदारी ने हमें मजबूती दी। रन चेज में ऐसा करना अविश्वसनीय था। वे एक-दूसरे के पूरक हैं। जैक ने बहुत संयम रखा। डकेट भी बहुत अच्छा खेला। जैक का 60 प्लस बेहद अहम था। टारगेट चेज करना काफी आत्मविश्वास देता है। सीरीज की शानदार शुरुआत रही, अब चार मैच और हैं।'' स्टोक्स ने अंत में टंग की सराहना करते हुए कहा, ''दोनों पारियों में जोश टंग का स्पेल वाकई प्रभावशाली था। उनका स्‍पेल गेम बदलने वाला था। इस मैच को जीतने में हमारी मदद करने के लिए बहुत सारे कौशल का योगदान रहा। हालांकि, हमने जो एटीट्यूड दिखाया वो भी शानदार था।''

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी पर गौतम गंभीर बोले- यह किसी को गहरे समुद्र में धकेलने जैसा है, उनको…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इंग्लैंड     # क्रिकेट    

trending

View More