दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बदलाव, नंबर 3 के बल्लेबाज की होगी छुट्टी

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 3 बदलाव, नंबर 3 के बल्लेबाज की होगी छुट्टी

5 months ago | 5 Views

Team India Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। गेंदबाजों के कप्तान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड के कारण खेलने के चांस बहुत कम हैं, जबकि एक ऑलराउंडर के अलावा एक बैटर को भी बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा बैटिंग लाइनअप में भी थोड़ा बहुत बदलाव इस मुकाबले के लिए देखने को मिल सकता है।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव होंगे, जबकि बैटिंग लाइनअप में भी एक बदलाव देखा जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज साई सुदर्शन को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में बुमराह की जगह आकाश दीप, शार्दुल की जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन की जगह पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन ने पिछले मैच में डेब्यू किया था, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

India vs England 2nd Test: Nitish Reddy, Washington Sundar likely to play;  Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav unlikely | Cricket News - The Indian Express

साई सुदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। ऐसे में उनकी जगह अब करुण नायर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, करुण नायर की जगह नंबर 6 पर नितीश कुमार रेड्डी आपको बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। कुल तीन ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में होंगे, जिनमें दो स्पिन ऑलराउंडर और एक पेसर ऑलराउंडर है। वहीं, तीन प्रोपर पेसर भारत खिलाने वाला है। इस तरह पांच प्रोपर बैटर, तीन ऑलराउंडर और तीन पेसर प्लेइंग इलेवन में होंगे। पिछले मैच में 6 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और तीन पेसर वाले कॉम्बिनेशन से भारत उतरा था।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप

ये भी पढ़ें: अंपायर की आलोचना के लिए डैरेन सैमी को ICC से मिली थी कड़ी सजा, अब बोले- मैंने वही कहा, जो...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More