ये स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं… सिराज ने दिखाया बड़ा दिल, आखिर वर्कलोड की क्यों नहीं लेते टेंशन?

ये स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं… सिराज ने दिखाया बड़ा दिल, आखिर वर्कलोड की क्यों नहीं लेते टेंशन?

4 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को ‘वर्कलोड मैनेजमेंट (चोट और थकान से बचने के लिए अधिक गेंदबाजी से सामंजस्य बिठाना)’ की ज्यादा चिंता नहीं है और वह इस दौरे के पांचों टेस्ट मैच को खेलना चाहते हैं। सिराज भारत के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज के तीनों मैच खेले हैं। इस 31 साल के गेंदबाज ने अब तक 109 ओवर डाले हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट से विश्राम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 86.4 ओवर फेंके हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने दो मैचों में 62 ओवर और आकाशदीप ने दो मैचों में 72.1 ओवर की गेंदबाजी की है।

'अल्लाह का शुक्र है कि मैं...'

सीरीज में अब तक 13 विकेट चटकाने वाले सिराज ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अल्लाह का शुक्र है कि मैं फिट और स्वस्थ हूं। हां, विज्ञान के अनुसार ‘वर्कलोड’ पर विचार करना होगा और सिराज ने कितने ओवर फेंके, इसका उल्लेख वहां किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मानसिकता मौके को पूरी तरह से भुनाने और भारत के लिए मैच जीतने की है।’’ सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के दो बहुत लंबे गेंदबाजी स्पैल के लिए तारीफ की। भारत इस मैच में जीत के लिए 193 रन का पीछा करते हुए 22 रन दूर रह गया था।

सिराज ने दिखाया बड़ा दिल

स्टोक्स ने लंच से पहले 9.2 ओवर और लंच के बाद 10 ओवर का स्पैल डाला था। सिराज ने कहा, ‘‘प्रतिद्वंद्वी टीम से सीखने में कुछ भी गलत नहीं है। जब दूसरी तरफ से कोई अच्छा करता है, तो उसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। स्टोक्स ने दो बार 10 ओवर का स्पैल किया, जो बिल्कुल भी आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें सलाम है। उस मैच में कांटे की टक्कर थी, कोई भी जीत सकता था। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह प्रभावशाली थी। गेंदबाज़ के तौर पर हमारा लक्ष्य हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना और अपनी टीम के लिए जल्दी विकेट लेना होता है।’’

कंधे टकराकर फिर चिल्लाए मोहम्मद सिराज, अंपायर से मिल गई वॉर्निंग, बेन डकेट  के विकेट पर भयंकर बवाल! - ind vs eng mohammed siraj celebrated dangerously  after dismissing ben ...

'कभी किस्मत साथ नहीं देती'

सिराज को इस सीरीज में हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला नहीं तो उनके खाते में विकेटों की संख्या अधिक होती। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती। हर गेंदबाज चाहता है कि हर बार जब वे गेंदबाजी करें तो उन्हें विकेट मिले। मैं खुद से कहता हू कि अगर मुझे आज विकेट नहीं मिले, तो मुझे अगले मैच में मिल जाएंगे।’’ लॉर्ड्स टेस्ट में शोएब बशीर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होना सिराज के लिए काफी भावनात्मक रहा था और उन्हें इससे निपटने में कुछ समय लगा।

'इसे भूलने में बहुत समय लगा'

सिराज ने कहा, ‘‘इसे भूलने में बहुत समय लगा। ऐसा लग रहा था कि वह मैच हम जीत सकते थे। हम 2021 में भी एक विकेट से जीते थे। मैं बहुत भावुक हूं। हमने कड़ी लड़ाई लड़ी और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह भाई ने भी 54 गेंदें खेलीं। लेकिन हम हार गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद से कहा कि अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है। इसने मुझे बेहतर करने की प्रेरणा दी। इसने हमें खासकर विदेशों में अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सीख दी। इस तरह के हालात में निचले क्रम के रन महत्वपूर्ण होते हैं।’’ लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई और सिराज को उम्मीद है कि यह बाकी बचे दो मैचों में भी यह गहमागहमी जारी रहेगी।

'कभी-कभी छींटाकशी करनी चाहिए'

सिराज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कभी-कभी छींटाकशी करनी चाहिए। यह एक बल्लेबाज की एकाग्रता को भंग कर सकता है। यह पहले से तय नहीं होता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में यह मजेदार होता है।’’ ड्यूक्स गेंद ने सीरीज में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। खिलाड़ी इसके जल्दी नरम होने और आकार बिगड़ने की आलोचना कर रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हां 2021 के दौरे पर अलग तरह की गेंद थी। इस बार गेंद का आकार जल्दी खराब हो जा रहा, सिर्फ 10 ओवर में ही। जब ऐसा होता है तो गेंदबाज के तौर पर चीजें मुश्किल हो जाती हैं लेकिन हमें इससे तालमेल बिठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।’’

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच की हार को भूले नहीं भुला पा रहे मोहम्मद सिराज, अब बोले- इतने करीब आकर...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More