जो रूट से ICC टेस्ट रैंकिंग में छिन सकती है बादशाहत, हमवतन बना खतरा; यशस्वी जायसवाल भी रेस में
6 months ago | 5 Views
इंग्लैंड वर्सेस जिम्बाब्वे एकमात्र टेस्ट के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पहले पायदान पर बने हुए हैं, मगर उनके लिए खतरा उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी बन रहे हैं। रूट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में मात्र 34 रन बनाए थे, वहीं हैरी ब्रूक ने 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ब्रूक अब रूट से नंबर-1 का ताज छीनने के और नजदीक पहुंच गए हैं। दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच अब मात्र 15 रेटिंग का ही अंतर रह गया है।
जो रूट 888 रेटिंग अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, वहीं उनके ठीक पीछे हैरी ब्रुक 873 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बात टॉप-5 की करें तो जो रूट और हैरी ब्रूक के अलावा लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (867), भारत के यशस्वी जायसवाल (847) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (823) हैं।
यशस्वी जायसवाल के अलावा टॉप-10 में दूसरे भारतीय ऋषभ पंत हैं।

बात जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड की पारी और 45 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शतकवीर बेन डकेट, जैक क्रॉली और उप-कप्तान ओली पॉप की करें तो इन तीनों ने टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है।
डकेट दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें, पोप छह पायदान ऊपर 22वें और क्रॉले आठ पायदान चढ़कर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, इस सीरीज के बाद टेस्ट रैंकिंग में काफी उठापटक देखने को मिल सकता है। इस दौरान जायसवाल के पास भी नंबर-1 की दावेदारी ठोकने का मौका रहेगा।
इसी सीरीज के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की भी शुरुआत होगी। बता दें, तीसरे चक्रम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। WTC 2023-25 का खिताबी मुकाबला 11 जून से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: IPL qualifier 1 : पंजाब में बहुत से लोग हमें सपोर्ट नहीं करते...PBKS स्टार अर्शदीप ने की पंजाबियों से खास गुजारिश
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट




