IPL 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए आज होगी असली रेस, जानिए किस-किस के बीच है जंग?
6 months ago | 5 Views
IPL 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए आज असली लड़ाई है, क्योंकि आज कई खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का आखिरी मैच साबित हो सकता है। आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज यानी शुक्रवार 30 मई को खेला जाना है। इन दो टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप या पर्पल कैप की रेस में चल रहे हैं। यही कारण है कि आज आईपीएल के इन दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए असली लड़ाई देखने को मिलेगी।
एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस तरह वे खिलाड़ी भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस से बाहर हो जाएंगे, जो एलिमिनेटर होने वाली टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा और उस टीम के खिलाड़ी आगे भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बने रहेंगे। यही कारण है कि आज का मैच जितना दिलचस्प होगा, उतनी ही दिलचस्प लड़ाई आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बीच होगी।

मौजूदा समय में आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात और मुंबई के तीन खिलाड़ी टॉप 3 में हैं, जिनमें साई सुदर्शन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। सुदर्शन ने अब तक 679, गिल ने 649 और सूर्या ने 640 रन बनाए हैं। इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बीच असली रेस है, जो खिलाड़ी बड़ी पारी खेलेगा, वह ऑरेंज कैप होल्डर बनने के सबसे करीब पहुंच जाएगा, क्योंकि इसके बाद मिचेल मार्श हैं, लेकिन उनकी टीम बाहर हो चुकी है। पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, लेकिन वे अभी सुदर्शन से 65 रन पीछे हैं। विराट के पास सिर्फ एक पारी बची है। सुदर्शन अगर आज अपनी टीम को जिताते हैं तो वे एक और पारी खेलेंगे।
वहीं, अगर बात पर्पल कैप की करें तो मुंबई और गुजरात के कुल 4 खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं, जिनमें प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और आर साई किशोर का नाम शामिल है। प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ नंबर दो पर हैं। बोल्ट 19 विकेटों के साथ नंबर चार पर, बुमराह 17 विकेटों के साथ नंबर 7 पर और और साई किशोर इतने ही विकेटों के साथ 9वें नंबर पर हैं। प्रसिद्ध को अगर दो विकेट मिल जाते हैं तो वे पर्पल कैप अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदार बन जाएंगे, क्योंकि नूर अहमद 24 विकेटों के साथ अभी शीर्ष पर हैं, लेकिन टीम बाहर हो चुकी है। तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं, जिनके 21 विकेट हैं, लेकिन उनका एक ही मुकाबला बाकी है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने फिर छुआ 400 रन का आंकड़ा, मगर ODI क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार; WI को बुरी तरह रौंदाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




