ऋषभ पंत के लिए सीखने वाला अनुभव रहा IPL 2025; जहीर खान बोले- उनकी योग्यता और क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं था

ऋषभ पंत के लिए सीखने वाला अनुभव रहा IPL 2025; जहीर खान बोले- उनकी योग्यता और क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं था

6 months ago | 5 Views

ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। आखिरी लीग मैच में उन्होंने जरूर शतक जड़ा। उससे पहले इस आईपीएल में उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था। हालांकि, लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर (मार्गदर्शक) जहीर खान ने कहा है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की क्षमता और योग्यता पर किसी को कभी संदेह नहीं रहा।

मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदे गए पंत ने 14 मैच की 13 पारियों में सिर्फ 269 रन बनाए। उन्होंने टीम के सत्र के आखिरी मैच में 61 गेंदों पर 118 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा।

जहीर ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने कप्तान के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह पूरे सत्र में हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा। बल्ले से उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उनके लिए सीखने वाला अनुभव रहा, क्योंकि इस तरह का सत्र उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी योग्यता और क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं था।’’

LSG New Captain Rishabh Pant gave victory mantra to Lucknow Super Giants  team mate before IPL 2025 | IPL 2025: 'हम एक ऐसी जगह...', आईपीएल से पहले  ऋषभ पंत ने दिया जीत

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज को शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्र का अंत करते देखना अच्छा लगा।

जहीर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि उन्होंने बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ सत्र का समापन किया। उनकी क्षमता ऐसी है और वे खेल पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं।’’

लखनऊ के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा। वह छह जीत और आठ हार के साथ सातवें स्थान पर रही। प्रमुख गेंदबाजों की चोट के कारण उसकी लय और निरंतरता बाधित हुई।

जहीर ने कहा, ‘‘जब आप आईपीएल सत्र की शुरुआत करते हैं, तो आपका पहला लक्ष्य प्लेऑफ के बारे में सोचना होता है, कि आप वहां कैसे पहुंचेंगे। हमारे कुछ मुख्य गेंदबाज चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे और हमने इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा।’’

ये भी पढ़ें: RCB या पंजाब किंग्स का ट्रॉफी जीतना तय! हैरतअंगेज संयोग दे रहा गवाही, 14 सालों में 13 बार हुआ ऐसा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभ पंत     # भारत    

trending

View More