टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का गेम विराट कोहली ने नहीं, इस प्लेयर ने पलटा था; किसे हीरो मानते हैं रोहित शर्मा

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का गेम विराट कोहली ने नहीं, इस प्लेयर ने पलटा था; किसे हीरो मानते हैं रोहित शर्मा

5 months ago | 5 Views

अगर आपसे पूछा जाए कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत का हीरो कौन था? पूरे टूर्नामेंट की बात नहीं हो रही, हम फाइनल मैच की बात कर रहे। ज्यादातर लोग इस सवाल का जवाब देंगे- विराट कोहली। वह फाइनल में न सिर्फ टीम इंडिया के टॉप स्कोरर थे बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी। लेकिन जिनकी अगुआई में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता उनकी नजर में गेमचेंजर तो कोई और ही खिलाड़ी था। रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली की जमकर तारीफ की, लेकिन फाइनल का गेमचेंजर उन्होंने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बताया।

भारत ने 29 जून 2024 को केनिंगटन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर आईसीसी टाइटल का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था। उससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना पिछला आईसीसी टाइटल जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भारत के तीन दिग्गजों- रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

Rohit Sharma told the best innings of his T20 career when bowlers were  trembling seeing the fury of Hitman रोहित शर्मा ने बताई अपने टी20 करियर की बेस्ट  पारी, जब हिटमैन का

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बहुत से लोग उसकी (अक्षर पटेल) पारी के बारे में बात नहीं करते। लेकिन वह पारी गेमचेंजर थी। उस समय 31 गेंद पर 47 रन बहुत ही ज्यादा अहम थे।’

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की पारी की भी तारीफ की, जिन्होंने सूत्रधार की भूमिका निभाई। हिट मैन ने कहा, 'और तब जाहिर है कि हमें एक ऐसे शख्स की जरूरत थी जो विकेट पर टिका रहे। विराट ने उस काम को बखूबी अंजाम दिया। पूरी पारी में शानदार बैटिंग की तभी तो शिवम, अक्षर, हार्दिक आकर अपनी भूमिका निभा सकते थे।'

2024 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली थी, 59 गेंदों में। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 47 और शिवम दूबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाए थे। इन तीनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी थी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट और अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट आया था। भारत ने इस मुकाबले को 7 रन से जीतकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें: टीवी अंपायर की गलती या फिर कुछ और? वीडियो देखकर आप फैसला कीजिए ट्रैविस हेड आउट थे या नहीं?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# विराट कोहली     # रोहित शर्मा    

trending

View More