श्रीलंका ने तीसरे वनडे में निकाला बांग्लादेश का कचूमर, लगातार 8वीं सीरीज जीती; छा गए मेंडिस

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में निकाला बांग्लादेश का कचूमर, लगातार 8वीं सीरीज जीती; छा गए मेंडिस

4 months ago | 5 Views

श्रीलंका ने मंगलवार को तीसरे वनडे में बांग्लादेश का कचूमर निकालते हुए 99 रनों से विजयी परचम फहराया। मेजबान श्रीलंका ने पल्लेकेले स्टेडियम में 286 रनों का टारगेट देने के बाद बांग्लादेश को 39.4 ओवर में 186 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ चारिथ असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। श्रीलंका ने पहले मैच में 77 रनों से जीत हासिल की थी जबकि मेहदी हसन मिराज की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम ने दूसरा मुकाबला 16 रनों से अपने नाम किया। बता दें कि श्रीलंका ने घर पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीती है।

अंतिम मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर तनजीद हसन तमीम (17) सस्ते में लौटे। नजमुल हुसैन शान्तो का खाता नहीं खुला। परवेज हुसैन इमोन (28) और मिराज (28) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। तौहीद हृदोय (51) ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने इमोन के साथ 42 और मिराज के संग 43 रनों की साझेदारी की। विकेटकीपर जाकिर अली ने 27 और शमीम हुसैन ने 12 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के चार प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और दुष्मंथा चमीरा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दुनिथ वेल्लालागे और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो शिकार किए।

SL vs IND 3rd ODI Match Highlights: स्पिनर्स के जाल में फंसी भारतीय टीम...  श्रीलंका में हुआ बुरा हाल, वनडे सीरीज गंवाई - india vs sri lanka 3rd odi  match live score

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का (1) का बल्ला नहीं चला। श्रीलंका के खराब आगाज के बाद विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने दमदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 114 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 124 रनों रन बनाए। मेंडिस ने पथुम निसानका (47 गेंदों में 35) के साथ 56 और कप्तान असलंका (68 गेंदों में 58) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप की। वह 46वें ओवर में शमीम हुसैन का शिकार बन गए।

मेंडिस पूरी सीरीज में छा रहे। उन्होंने ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता। उन्होंने सीरीज में कुल 225 रन बनाए। जेनिथ लियानागे सिर्फ 12 रन ही बना सके। हसरंगा 18 और चमीरा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से मिराज और तस्कीन अहमद ने दो-दो, तंजीम हसन साकिब और तनीर आलम ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें: क्या लॉर्ड्स में नहीं खेलेंगे मोहम्मद सिराज? भारतीय कोच ने कहा- सिर्फ बुमराह के लिए नहीं है ये चीज

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More