शुभमन गिल तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड! लॉर्ड्स टेस्ट में इतने रनों की जरूरत
4 months ago | 5 Views
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। गिल के निशाने पर लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
गिल इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 146.25 के दमदार औसत से 585 रन बना चुके हैं। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 जबकि एजबेस्टन में 269 और 161 रनों की पारी खेली। भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। गिल डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। वहीं, गिल के पास अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
गिल को ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में 226 रनों की जरूरत है। ब्रैडमैन ने बतौर कप्तान 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में 90.00 के औसत से 810 रन जुटाए थे। उन्होंने सीरीज में तीन शतकीय पारियां खेलीं और एक अर्धशतक लगाया। गिल इसके अलावा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल क्लाइड वॉलकॉट के नाम दर्ज है।
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर वॉलकॉट ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पांच शतक जमाए थे। गिल को इस उपलब्धि की बराबरी करने के लिए इंग्लैंड सीरीज में दो और वॉलकॉट से आगे निकलने के लिए तीन शतकों की जरूरत है। एक सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के खाते में है। उन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ चार शतक जड़े थे।
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में भारत को मिली है तीन जीत, ऐसा करने वाले गिल बने सकते हैं चौथे कप्तान




