शुभमन गिल ने मैच के पहले दिन शतक ठोक इंग्लैंड में मचाया तहलका, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा

शुभमन गिल ने मैच के पहले दिन शतक ठोक इंग्लैंड में मचाया तहलका, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा

5 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है। गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। गिल नाबाद 114 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं हरफनमौला रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। शुभमन गिल ने टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया है।

यह रिकॉर्ड है, इंग्लैंड की सरजमीं पर दो अलग-अलग टेस्ट मैच के पहले दिन शतक ठोकने का। बर्मिंघम से पहले लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने शतक ठोका था। वह इंग्लैंड की सरमजमीं पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं ऑलओवर ये 13वां मौका है जब अगल-अलग टेस्ट मैचों के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़े हो।

2025 में शुभमन गिल का चौथा शतक

शुभमन गिल का यह इस साल का चौथा शतक है, वह सभी फॉर्मेट मिलकर साल 2025 में चार शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले गए वनडे मैच में शतक जड़ा था, वहीं साल का पहला शतक उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ ही अहमदाबाद वनडे में आया था।

ind vs eng india captain shubman gill smashes century against england in  1st test शुभमन गिल का भी गरजा बल्ला, बतौर कप्तान पहले ही मैच में ठोक दिया  शतक, Cricket Hindi News -

शुभमन गिल ने की एमएस धोनी की बराबरी

इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल की यह 16वीं सेंचुरी है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की रेस में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी के नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने ही शतक है। लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर हैं। वहीं उनके पीछे विराट कोहली के नाम 82 शतक है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

100 - सचिन तेंदुलकर

82- विराट कोहली

49 - रोहित शर्मा

48 - राहुल द्रविड़

38 - सौरव गांगुली

38- वीरेंद्र सहवाग

35- सुनील गावस्कर

29 - मोहम्मद अजहरुद्दीन

24 - शिखर धवन

23- वीवीएस लक्ष्मण

20- गौतम गंभीर

19- चेतेश्वर पुजारा

18- केएल राहुल

18 - दिलीप वेंगसरकर

17- युवराज सिंह

16 - शुभमन गिल

16 - एमएस धोनी

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More