शुभमन गिल ने बर्मिंघम में की रिकॉर्ड्स की बारिश, शतक जड़कर कोहली के धाकड़ क्लब में मारी एंट्री
5 months ago | 5 Views
Shubman Gill Century Records: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोका। उन्होंने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पहले दिन स्टंप्स तक 216 गेंदों नाबाद 114 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल हैं। उन्होंने 199 गेंदों में टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया। 25 वर्षीय गिल ने बर्मिंघम में रिकॉर्ड्स की बारिश की है। उन्होंने विराट कोहली के धाकड़ क्लब में एंट्री मारी है। गिल भारत के लिए बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले मैच में 227 गेंदों में 147 रन बनाए थे।
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
कोहली ने 2014/15 में बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू करने के बाद लगातार तीन सेंचुरी जमाई थीं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1976 और 1978 में शतक बनाया था। विजय हजारे ने 1951 में टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू करने के बाद लगातार दो मैचों में शतक लगाए थे। गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विजय हजारे (1951-52 में दिल्ली और ब्रेबोर्न) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990 में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड) ने यह कारनामा किया था।

गिल, सचिन-कोहली ने किया ये कमाल
गिल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैचों में लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। गिल के अलावा अजहरुद्दीन (1984-1985), दिलीप वेंगसरकर (1985-1986) और राहुल द्रविड़ (2002, 2008-2011) ऐसा कर चुके हैं। गिल ने बर्मिंघम और लीड्स से पहले मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट (110) में भी सैकड़ा बनाया था। गिल बर्मिंघम में चौथे नंबर पर उतरने के बाद सेंचुरी लगाने वाले कुल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1996 और कोहली ने 2018 में बर्मिंघम के मैदान पर यह कमाल किया था। मैच की बात करें तो स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 310/5 था। गिल और रविंद्र जडेजा (नाबाद 41) छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
SENA देशों में भारतीय कप्तानों के टेस्ट शतक
7-विराट कोहली
5- मोहम्मद अजहरुद्दीन
2 - सचिन तेंदुलकर
2 - सौरव गांगुली
2 - शुभमन गिल*
1 - सुनील गावस्कर
1 - मंसूर अली खान पटौदी
1- अजिंक्य रहाणे
25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी
40 - सचिन तेंदुलकर
26-विराट कोहली
21 - केन विलियमसन
19 - जो रूट
18 - क्रिस गेल
17 - ग्रीम स्मिथ
16 - शुभमन गिल
16 - एलिस्टेयर कुक
16 - क्विंटन डी कॉक
16- बाबर आजम
16 - जैक कैलिस
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में भी क्यों नहीं मिला चांस? कप्तान गिल को याद आया 'लीड्स का जख्म'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमन गिल # विराट कोहली # श्रेयस अय्यर




