शुभमन गिल या करुण नायर नहीं…हरभजन सिंह ने बताया नंबर-3 पर किसे देना चाहिए मौका, क्या गौतम गंभीर को पसंद आएगी ये बात?

शुभमन गिल या करुण नायर नहीं…हरभजन सिंह ने बताया नंबर-3 पर किसे देना चाहिए मौका, क्या गौतम गंभीर को पसंद आएगी ये बात?

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के जरिए भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का आगाज करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को 20 जून से मेजबानों के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है। इससे पहले नए कप्तान शुभमन गिल और गौतम गंभीर के आगे चुनौती प्लेइंग XI को लेकर होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम एकदम यंग दिखाई दे रही है। ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी कौन पूरा कर सकता है ये देखने वाली बात होगी। भारत की प्लेइंग XI को लेकर क्रिकेट पंडित अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने शुभमन गिल और गौतम गंभीर को नंबर-3 को लेकर अपनी राय दी है।

विराट कोहली के रहने पर शुभमन गिल नंबर-3 पर भारत के लिए बैटिंग किया करते थे, मगर अब उनके जाने के बाद नंबर-4 का बेहद महत्वपूर्ण पोजिशन खाली हो गई है। टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 के बल्लेबाज को किसी भी टीम की रीड की हड्डी कहा जाता है। ऐसे में भज्जी का मानना है कि शुभमन गिल को इस पोजिशन पर आना चाहिए और नंबर-3 पर भारत को साई सुदर्शन को मौका देना चाहिए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नंबर-3 पर इस बल्लेबाज को चुना । CricTracker Hindi

आईएएनएस से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने ऑरेंज कैप जीती थी।

हरभजन ने कहा, "मेरे हिसाब से साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तकनीक अच्छी है और मेरा मानना ​​है कि वह इस पोजीशन के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।"

हरभजन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड दौरा नए कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती होगा, खासकर वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, "गिल नए कप्तान हैं और टीम काफी युवा है - इसमें रोहित, विराट, पुजारा या यहां तक ​​कि अजिंक्य रहाणे भी नहीं हैं। यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

ये भी पढ़ें: बाबर, रिजवान और अफरीदी को नहीं मिलेगी टी20 टीम में जगह, PAK चयनकर्ताओं ने किया किनारा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More