काले मोजे पहन बुरे फंसे शुभमन गिल, ICC ले सकता है ऐक्शन; क्या कहता नियम

काले मोजे पहन बुरे फंसे शुभमन गिल, ICC ले सकता है ऐक्शन; क्या कहता नियम

5 months ago | 5 Views

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है। पहले ही मैच में स्टार बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांचवें भारतीय बन गए हैं। धमाकेदार शुरुआत के बाद शुभमन गिल को एक गलती के कारण आईसीसी सजा दे सकता है। दरअसल शुभमन गिल पहले दिन काले मोजे पहनकर मैदान पर खेलने उतरे और इसी वजह से भारतीय कप्तान को ICC के ड्रेस कोड नियमों के संभावित उल्लंघन के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन काले मोजे पहने थे। टेस्ट मैचों में सफेद मोजे पहनने के नियम हैं। यह आईसीसी के कपड़ों और उपकरणों के नियमों का उल्लंघन हो सकता है। आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक टेस्ट मैच में खिलाड़ी सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंगे के मोजे पहन सकते हैं।

ind vs eng Captain Shubman Gill hits his highest score in Test cricket gets  out after 147 runs टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाकर आउट हुए शुभमन गिल,  पवेलियन लौटते समय हुए

शुभमन गिल को सजा मिलेगी या नहीं, ये अब मैच रेफरी के आकलन पर निर्भर करेगा। अगर वह लेवल-1 के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर मैच फीस का 10-20 प्रतिशत जुर्माना लग सकता है। हालांकि अगर रेफरी को लगता है कि उन्होंने गलती से काले मोजे पहने थे तो वह इससे बच सकते हैं।

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और जायसवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए। उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा, जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाकर टीम को दो विकेट पर 92 रन के स्कोर से 221 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने लंच से पहले केएल राहुल (42 रन) और पदार्पण कर रहे बी साई सुदर्शन (शून्य) के विकेट गंवा दिए थे।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने लगा दिए रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के, WTC में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमन गिल     # विराट कोहली     # श्रेयस अय्यर    

trending

View More