IPL फाइनल हारने के 9 दिन बाद श्रेयस अय्यर के पास फिर से ट्रॉफी उठाने का मौका, कल होगा इस लीग का फाइनल

IPL फाइनल हारने के 9 दिन बाद श्रेयस अय्यर के पास फिर से ट्रॉफी उठाने का मौका, कल होगा इस लीग का फाइनल

5 months ago | 5 Views

श्रेयस अय्यर की कप्तानी मे पंजाब किंग्स ने एक दशक से ज्यादा समय के बाद आईपीएल का फाइनल खेला। हालांकि, टीम फाइनल में आरसीबी के खिलाफ हार गई और कप्तान के तौर पर लगातार दूसरी आईपीएल ट्रॉफी उठाने से श्रेयस अय्यर चूक गए, लेकिन आईपीएल का फाइनल हारने का गम थोड़ा सा कम उनका 12 जून को हो सकता है। उनके पास आईपीएल फाइनल हारने के नौवें दिन एक और ट्रॉफी जीतने का मौका है। उनकी कप्तानी वाली टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स टी20 मुंबई लीग के फाइनल में पहुंच गई है।

दरअसल, आईपीएल 2025 फाइनल के अगले ही दिन मुंबई टी20 लीग की शुरुआत हो गई थी। इस डोमेस्टिक टी20 लीग में श्रेयस अय्यर को सोबो मुंबई फाल्कन्स टीम की कप्तानी मिली। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। वे खिताब जीतने से अब एक कदम दूर हैं। हालांकि, उनका बल्ला सेमीफाइनल मैच में नहीं चला और वे एक रन बनाकर आउट हो गए थे। सोबो मुंबई फाल्कन्स का सामना 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मुंबई लीग के फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होना है। गुरुवार शाम को साढ़े 7 बजे से इसका आयोजन होना है। 20 लीग मैच और दो सेमीफाइनल मैच 8 दिन में खेले जा चुके हैं।

Shreyas Iyer play another final A chance heal wounds defeat against RCB |  एक और फाइनल खेलेंगे श्रेयस अय्यर? RCB से हार का जख्म भरने का मौका

बता दें कि पंजाब किंग्स महज 6 रन से आईपीएल 2025 का खिताब जीतने से चूक गई थी। पिछले सीजन भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम खिताब जीती थी। कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्होंने तीसरी ट्रॉफी दिलाई थी। इसके बाद अगले सीजन में वे पंजाब किंग्स चले गए, जहां उन्होंने टीम को 11 साल के बाद फाइनल में पहुंचाया। कप्तान के तौर पर लगातार वे कमाल कर रहे हैं। वे एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईपीएल में तीन टीमों को फाइनल तक का सफर तय कराया है। कोई अन्य खिलाड़ी ऐसा एक से ज्यादा बार नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में कैसी थी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन? इस बार किन्हें दिया मौका? देखें हर एक बदलाव

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्रेयस अय्यर     # आईपीएल 2025    

trending

View More