क्या भारत को भी टेस्ट के लिए अलग कोच आजमाना चाहिए? गंभीर की लगातार नाकामी बढ़ा रही चिंता

क्या भारत को भी टेस्ट के लिए अलग कोच आजमाना चाहिए? गंभीर की लगातार नाकामी बढ़ा रही चिंता

4 months ago | 5 Views

क्या वक्त आ गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम भी अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखे? टेस्ट में बतौर हेड कोच गौतम गंभीर अब तक बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। वनडे और टी-20 में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वैसे'स्पिलिट कोचिंग' मॉडल कोई नई बात नहीं है। कुछ टीमें इसका प्रयोग कर चुकी हैं और इंग्लैंड के लिए तो ये प्रयोग काफी सफल रहा है।

नया नहीं है स्पिलिट कोचिंग का मॉडल

पाकिस्तान ने भी स्पिलिट कोचिंग मॉडल का प्रयोग किया था लेकिन वह सफल नहीं हुआ। उसने गैरी कर्स्टन को टी20 और वनडे के लिए और जेसन गिलेप्सी को टेस्ट का कोच बनाया था लेकिन यह प्रयोग लंबा नहीं चल पाया। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम के लिए यह मॉडल कामयाब रहा है। अभी टेस्ट में ब्रेंडन मैकलम और वाइट-बॉल (ODI और T20) क्रिकेट में मैथ्यू मोट उसके मुख्य कोच हैं।

वाइट बॉल में हिट गुरु गंभीर लेकिन रेड बॉल में फ्लॉप

गौतम गंभीर को जुलाई 2024 में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली। बतौर कोच टी20 और वनडे में तो उनका प्रदर्शन ठीक रहा है लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही खराब है।


वाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

  • ODI

बतौर कोच गौतम गंभीर का ODI में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए यह जीत हासिल की। हालांकि, गंभीर की शुरुआत बहुत खराब रही थी। उनके कोच बनाए जाने के बाद भारत को अपने पहले ही ओडीआई सीरीज में श्रीलंका के हाथों 2-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और वो भी अपने घर में। सीरीज का एक मैच टाई रहा था। अब तक गंभीर के कार्यकाल के दौरान भारत ने 11 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें उसे 8 में जीत मिली है, 2 में हार और एक मैच टाई रहा।

  • टी20

गौतम गंभीर के मुख्य कोच रहते हुए टीम इंडिया का टी20 में रिकॉर्ड शानदार है। उनके कार्यकाल में भारत ने कुल 15 टी20 खेले हैं जिनमें 13 में उसे जीत मिली है और 2 में हार।

टेस्ट में बतौर कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड ठीक नही

टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का टेस्ट में रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। उनके कार्यकाल में लॉर्ड्स टेस्ट तक भारत ने 13 मैच खेले हैं। इनमें 4 में उसे जीत मिली है और 7 में हार। एक टेस्ट ड्रॉ रहा था।

गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत ने बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैच के होम सीरीज में 2-0 से हराकर शानदार शुरुआत की। लेकिन उसके बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में 3-0 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। उसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और 5 टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। सीरीज के अभी 2 मैच बचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ इंग्लैंड पर लगा जुर्माना तो माइकल वॉन को लगी मिर्ची, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतम गंभीर     # क्रिकेट    

trending

View More