संजय मांजरेकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट; बोले 70-30…
4 months ago | 5 Views
लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का जब अंत हुआ तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना था कि भारत इस मैच को हार ही नहीं सकता, या तो यह मैच इंग्लैंड हारेगा या ड्रॉ होगा। मगर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मांजरेकर की भविष्यवाणी ही बदल गई, अब उन्होंने इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बता दिया है। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 58 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी है। भारत जीत से अभी भी 135 रन दूर है।
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "कल, मुझे पूरा यकीन था कि भारत यह मैच किसी भी हालत में नहीं हार सकता। हारने वाली एकमात्र टीम इंग्लैंड थी और मैच ड्रॉ होने की संभावना थी। लेकिन अब मेरा मानना है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार है। मैं कहूंगा कि 70-30 से यह मैच इंग्लैंड के फेवर में है, क्योंकि यह गेंद अभी भी सख्त और नई है। हमने देखा कि सुबह के सत्र में जब भारत ने उस पिच पर गेंदबाजी की तो क्या हुआ। यह पिच नई गेंद के प्रति प्रतिक्रिया करती है।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर इंग्लैंड को शोएब बशीर को खिलाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, तो इसका मतलब है कि भारत मैच जीत रहा है। ऐसा तभी होगा जब पंत और केएल राहुल जी-जान से बल्लेबाजी करेंगे। मुझे बस एक बात की चिंता है। क्योंकि इस युवा बल्लेबाजी क्रम ने काफी बल्लेबाज़ी की है, उनकी बल्लेबाज़ी की मानसिक क्षमता का भरपूर इस्तेमाल हुआ है, इसलिए यह प्रयास एक मानसिक प्रयास ही होगा। लक्ष्य छोटा है, इसलिए अतिरिक्त जोखिम लेने का टेंपटेशन होगा। मैं बस यही चाहता हूं कि भारत पूरी मेहनत करे और लक्ष्य तक पहुंचे।"
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की ‘0’ पर आउट होते ही टूटी स्ट्रीक, अब इस लीजेंड्री क्लब में रहेगा रोहित-सचिन का ही नाम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# संजय मांजरेकर # न्यूजीलैंड




