सचिन तेंदुलकर का खुलासा- जब Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का नाम बदला गया तो सबसे पहले मेरा फोन...

सचिन तेंदुलकर का खुलासा- जब Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का नाम बदला गया तो सबसे पहले मेरा फोन...

5 months ago | 5 Views

इंग्लैंड में भारतीय टीम जो टेस्ट सीरीज खेलती थी, उसका नाम पिछली करीब दो दशक से पटौदी ट्रॉफी था, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी किया है। जब नाम बदलने की बात आई तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने जिनको फोन किया था, वह किसी और को नहीं, बल्कि पटौदी परिवार को किया था। मंसूर अली खान पटौदी ने भारत की टीम की कप्तानी की थी, जबकि उनके पिता इफ्तिखार अली पटौदी ना सिर्फ भारत के कप्तान थे, बल्कि इंग्लैंड के लिए भी खेले थे।

सचिन तेंदुलकर इस सीरीज के साथ पटौदी संबंध को बरकरार रखना चाहते थे और उन्होंने भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्डों को पटौदी के नाम पर विजेता कप्तान को एक ट्रॉफी देने के लिए राजी कर लिया। इसे पटौदी मेडल ऑफ एक्सीलेंस कहा जाएगा। जो कप्तान ट्रॉफी जीतेगा, उसे यह मेडल मिलेगा। द इंडियन एक्सप्रेस को तेंदुलकर ने बताया, "मैंने सबसे पहले पटौदी परिवार को फोन करके उन्हें इस बारे में बताया। हमने इस बारे में बात की कि कैसे पटौदी विरासत को (भारत-इंग्लैंड सीरीज के साथ) जीवित रखा जाए। मैंने कहा कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।"

Anderson Tendulkar Trophy renamed and unveil Honour James Anderson and Sachin  Tendulkar in England India Test Series IND vs ENG टेस्ट सीरीज का हो गया  आधिकारिक नामकरण, ट्रॉफी के साथ नजर आए

तेंदुलकर सिर्फ परिवार के इमोशन्स को शांत नहीं करना चाहते थे, बल्कि पटौदी कनेक्शन को बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के चेयरमैन जय शाह को फोन किया और फिर इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लोगों से भी बात की। सचिन ने बताया, "मैंने जय शाह, बीसीसीआई और ईसीबी से बात की और अपने विचार उनके साथ साझा किए और कुछ विकल्प भी बताए। उनके साथ कुछ फोन कॉल के बाद, मुझे लगा कि वे इस विचार से सहमत हैं और विनम्रतापूर्वक पटौदी कनेक्शन को बनाए रखने के लिए तैयार हैं। यह पूरी विचार प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए था, जिसके परिणामस्वरूप तय हुआ कि सीरीज जीतने वाले कप्तान के लिए पटौदी पदक मिलेगा।"

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी के लिए पटौदी के नाम को चुनने के पीछे के कारण को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि महान व्यक्ति (मंसूर अली खान) अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते थे और वह एक अच्छे खिलाड़ी थे। विजेता कप्तान को पटौदी पदक मिलना उचित होगा। इसलिए अब, नई ट्रॉफी के साथ, जिसका नाम एंडरसन और मेरे नाम पर रखा जाएगा, हमारे पास यह पटौदी मेडल ऑफ एक्सीलेंस भी है - और यह वाकई अच्छा लगता है। इसलिए, अंतिम परिणाम अच्छा है।"

ये भी पढ़ें: पिछली दो सीरीज में इन चार खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को दिया था सिरदर्द, अब 3 नहीं हैं टीम का हिस्सा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सचिन तेंदुलकर     # ऋषभ पंत    

trending

View More